टीटीके प्रेस्‍टीज ने एक स्पिलेज-कंट्रोल मॉड्यूलर प्रेशर कुकर ‘स्‍वच्‍छ फ्लिप-ऑन’ लॉन्‍च किया

0
110

राष्‍ट्रीयभारत की प्रमुख किचन अप्‍लायंसेज कंपनी टीटीके प्रेस्‍टीज ने भारत का पहला स्पिलेज कंट्रोल मॉड्यूलर प्रेशर कुकर स्‍वच्‍छ फ्लिप-ऑन’ लॉन्‍च किया हैजिसमें एक अनोखा लिड-लॉक मेकैनिज्‍़म है। यह नाम इस तथ्‍य से आता है कि प्रेशर कुकर्स की यह श्रृंखला एक अभिनव बिल्‍ट–इन मेकैनिज्‍़म के साथ आती है, जिसके द्वारा हैण्‍डल को दबाने से आसानी से कुकर के ढक्‍कन को बंद किया और खोला जा सकता है। दूसरे प्रेशर कुकर्स की तरह इसमें ढक्‍कन को मिलाने की जरूरत नहीं होती है; ढक्‍कन को किसी भी दिशा में रखा जा सकता है और बिना परेशानी के बंद किया जा सकता है। इस प्रकार आपकी कुकिंग का अनुभव पूरी तरह बदल जाता है।

 

स्‍वच्‍छ फ्लिप-ऑन प्रेशर कुकर टीटीके प्रेस्‍टीज के मशहूर स्पिलेज-कंट्रोल लिड के साथ आता है, जो इतना गहरा होता है कि खाना पकाने के दौरान छलकाव (स्पिलेज) को रोक सकता है। यह खूबी सुनिश्चित करती है कि खाना पकाने समय कोई गड़बड़ी न हो और इस प्रकार रसोईघर की सफाई में लगने वाला समय कम होता है। टीटीके प्रेस्‍टीज की फ्लिप-ऑन रेंज में ग्‍लास का एक अतिरिक्‍त ढक्‍कन होता है, जो होम कुक को प्रेशर कुक के अलावा फूड को एक ही बर्तन में स्‍टीम, बॉइल और कुक करने की सुविधा देता है। होम-कुक कुकिंग की प्रक्रिया के दौरान और फिर टेबल पर ग्‍लास के इस बहुउपयोगी ढक्‍कन का सुविधाजनक रूप से इस्‍तेमाल कर सकता है।

 

होम-कुक की सुरक्षा और भलाई को ध्‍यान में रखते हुए, स्‍वच्‍छ फ्लिप-ऑन प्रेशर कुकर में कई अभिनव सुरक्षा खूबियाँ हैं। प्रेशर इंडिकेटर अतिरिक्‍त सुरक्षा देता है और लॉकिंग का अनूठा मेकैनिज्‍़म सुनिश्चित करता है कि कुकर के ठीक से बंद नहीं होने तक दाब (प्रेशर) न बने। वह यह भी सुनिश्चित करता है कि कुकर के भीतर का दाब खत्‍म नहीं होने तक उसे खोला न जा सके।

 

स्‍टेनलेस स्‍टील फ्लिप-ऑन प्रेशर कुकर का ट्राइ-प्‍लाय बॉटम या तल सुनिश्चित करता है कि कुकिंग के दौरान ऊष्‍मा का बराबर वितरण हो। यह खासतौर से इसलिये महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि इससे सुनिश्चित होता है कि खाना न जले। फ्लिप-ऑन स्‍वच्‍छ प्रेशर कुकर को सुविधाजनक रूप से इंडक्‍शन और गैस, दोनों स्‍टोव्‍स पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इंडक्‍शन बॉटम वाला यह प्रेशर कुकर ऊर्जा बचाने में मदद करता है, क्‍योंकि यह कुकिंग के समय को कम करता है। यह अनोखा कुकर हार्ड एनोडाइज्‍़ड वैरिएंट में भी उपलब्‍ध है।

 

अब, अगर आप अपने प्रेशर कुकर को अपग्रेड करना चाहते हैं और कुकिंग के बाद सफाई में लगने वाला समय कम करना चाहते हैं, तो टीटीके प्रेस्‍टीज का नया स्‍वच्‍छ फ्लिप-ऑन प्रेशर कुकर जरूर आजमाएं।

 

फ्लिप ऑन 5 लीटर प्रेशर कुकर की खरीदी पर टीटीके प्रेस्‍टीज 15% की छूट और ओमेगा डीलक्‍स ग्रेनाइट तवा (25 सेमी) (मूल्‍य 1180 रूपये) मुफ्त उपहार के रूप में दे रही है, जिससे उपभोक्‍ता को 37% का भारी फायदा मिल रहा है। यह ऑफर 30 नवंबर, 2022 तक प्रेस्‍टीज एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर्स, चुनिंदा डीलर आउटलेट्स और ब्राण्‍ड के एक्‍सक्‍लूसिव ई-स्‍टोर https://www.shop.ttkprestige.com से खरीदी पर उपलब्‍ध है।

 

टीटीके प्रेस्‍टीज (www.ttkprestige.comके विषय में:

टीटीके प्रेस्‍टीज लिमिटेड, टीटीके ग्रुप का हिस्‍सा है। पिछले छह दशकों में टीटीके प्रेस्‍टीज भारत की सबसे बड़ी रसोईघर उपकरण कंपनी के रूप में उभरी है और पूरे देश में गृहिणियों की जरूरतें पूरी करती है। प्रेस्‍टीज ब्राण्‍ड का हर उत्‍पाद सुरक्षा, नवाचार, टिकाऊपन और विश्‍वास के स्‍तंभों पर बनाया जाता है और यह ब्राण्‍ड लाखों घरों में पहली पसंद है। अप्रैल 2016 में, टीटीके प्रेस्‍टीज ने घर की सफाई के अभिनव समाधानों की एक श्रृंखला ‘प्रेस्‍टीज क्‍लीन होम’ लॉन्‍च की थी। कंपनी ने यूके के हॉरवूड होमवेयर्स को भी इसी महीने खरीदा था और अगस्‍त 2017 में इसने भारत में जज ब्राण्‍ड लॉन्‍च किया था।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here