अग्निपथ का सच

0
153

एस.एन.वर्मा
मो.7084669136

अग्निपथ को लेकर भ्रामक बाते फैलाई जा रही है जो सोची समझी चाल लग रही है। युवाओं में जोश और उत्सर्ग की भावना तीव्र होती है। उसे गलत मोड़ मिल गया है। जोश बड़ी चीज़ है पर उस पर अक्ल की लगाम जरूरी है सकारात्मक बनाने के लिये। स्वप्न कितना भी ऊंचा देखे पर पाव को जमीन पर टिके रखना जरूरी होता है। युवा किस भ्रम में पड़ कर टेªने फूक रहे है, रास्ते बन्द कर रहे है, टेªनो का आना जाना बन्द कर रहे है। युवा शक्ति और जोश की यह कोरी बरबादी है। सरकार कोई भी हो नैनिहालो के लिये ही मुल्क को संवारती है। विरोधी पक्ष नौजवानों के भावनाओं का गलत दोहन कर रहे है। नौकरी पैदा करने से तो वे दूर है जो अवसर पैदा किया जा रहा है उसे सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिये बरबाद करने में लगे है। उनका एक मात्र लक्ष है सरकार के सामने मुश्किले खड़ा करना।
जिस बड़े पैमाने पर हिंसा हो रही है वह एक दिन में ही सब जगह फैल जाये यह तो पेशेवर द्वारा बनाये गये प्लान का इशारा करती है। सरकार ने भरती की तारीख का एलान कर दिया है। युवा अपना भविष्य सवारे।
युवा सड़कों पर उतर कर हिंसा कर रहे हैं यह अपनी बात रखने का एकदम गलत तरीका है। सब कुछ उन्हीं के लिये किया जा रहा है। अगर विरोध है भी तो उसे सरकार के सामने सही तरीके से डेलीगेशन बना कर रख सकते है। अपनी बात खुद करें सरकार उनकी न सुने ऐसा कभी नही हो सकता पर राजनैतिक पार्टियां के हाथ का खिलौना न बने। आपकी प्राथमिकता अपना भविष्य सुधारना है अन्दोलन करना नहीं। आप ने चार साल के शार्ट टर्म वाली योजना को खत्म कर पहले की तरह स्थायी नौकरी की मांग की है। सरकार का कहना है चार साल बाद आपके लिये मौकों की भरमार होगी। यह तो छोटा सा आपके कैरियर का पड़ाव होगा कैरियर का सफर यही नहीं खत्म हो जायेगा। आपकी मांग है रूकी हुई भर्तियां पुराने नियम के अनुसार हो। भारतीय सेना बहुत बडी है उसे सशक्त और जवान बनाये रखने के लिये कई तरह से भर्तियां जरूरी हो जाती है। दूसरे देशो में इस तरह की भर्तियां आम है और कुछ देशो मंे तो युवाओं के लिये शार्ट टर्म की सैनिक सेवा अनिवार्य है। उम्र में छूट की माग तो तत्काल मान ली गयी है और 21 से 23 साल कर दी गयी है।
सरकार आपको अश्वस्त करना चाहती है कि नये माडल से सेना की गुणवत्ता और क्षमता में निखार आयेगा। चार साल में क्या आप इतनी राशि अर्जित कर सकेगे जितनी सरकार आपको चार साल की सेवा की समाप्ती के बाद देगी। सरकार यह भी अश्वासन दे रही है कि दसवी पास को 12 पास का सर्टीफीकेट मिलेगा।
आप योजना पर गौर को फिर से अन्दोलन का साथ छोड़कर अगर आप आगे चल कर अपना व्यसाय करना चाहे तो सरकार आपको वित्तीय मदद देगी और बैके से कर्ज भी दिलवायेगी। आपको राज्यों और पुलिस बल में, केन्दीय बलों में वरीयता दी जायेगी। आय में आये अनुशासन का ध्यान रख कई सेक्टर अपने दरवाजे खोल देगे। फिलहाल सेना में जितनी भर्तियां हो रही है, आने वाले सालो में इससे तीन गुना ज्यादा भर्तियां अग्निवीर की होगी। सबसे अच्छे अग्निवीर चुन कर अलग यूनिटो में भेजे जायेगे। चार साल बाद अग्निवीरो को फिर से इम्तहान लेकर स्थायी पोस्ट दिया जायेगा सेना को फायदा होगा कि उसे जांचा और परखा हुआ स्थायी स्टाफ मिलेगा।
ज्यादातर सेनाओं की ताकत युवा स्टाफ है। पर सरकार को यह भी ध्यान में रखना होगा कि युवाओं की संख्या अनुभवी लोगो से ज्यादा न हो जाय। हर क्षेत्र में अनुभव कर अलग महत्व होता है। नये स्कीम से कुछ समय बाद सेना में युवाओं और अनुभवी लोगो का प्रतिशत 50-50 को हो जायेगा। जो सन्तुलन की दृष्टि से काफी अहम होगा।
28 जून से युवा अग्निपथ वापस लो के नारे के साथ युवा पंचायत करने जा रहे है। कई चरणो में यह पंचायत होगी। पहला चरण में पश्चिमी यूपी के जिलो में पंचायत करने जा रहे है। युवाओं को आपस में चर्चा करने में कई हर्ज नहीं है। पर अपना समय और शक्ति निरर्थक बातो मे लगा कर बरबाद न करें। जो भी काम सामने आये उसे आगे बढ़कर ले और अपना कैरियर सुधारे। अवसर हमेशा दरवाज़ा नही खटखटाता है। पुरानी पीढी से आप ज्यादा स्मार्ट है टेकनिकल ज्ञान आपका बहुत ज्यादा है। हम बुढ्ढे तो आपकी तुलना में निरक्षर है। इसलिये बुजुर्गो के बातो में जाद न फंसे अपना कैरियर सुधारे। शुभकामनाये अवसर आपके दरवाजे पर दस्तक देने आ रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here