Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiसत्य भी राम हैं राम संघर्ष हैं राम सुबह नई, राम नववर्ष...

सत्य भी राम हैं राम संघर्ष हैं राम सुबह नई, राम नववर्ष है

अवधनामा संवाददाता

ऑल इण्डिया कवि सम्मेलन आयोजित
आतिशबाजी के साथ नव संवत्सर महोत्सव संपन्न

बाराबंकी। सोमवार को देर रात आतिशबाजी के साथ नव संवत्सर महोत्सव नगर का जीआईसी ऑडिटोरियम सोमवार की रात देश के नामचीन रचनाकारों के नाम रहा। कवियों की प्रस्तुतियों ने ऐसी समां बांधी कि श्रोताओं ने देर रात तक व्यंग, ओज, श्रृंगार एवम् हास्य सहित अन्य विधाओं का जमकर लुत्फ उठाया।
देश में व्याप्त कई जीवंत मुद्दों पर सुरों की जो महफ़िल शाम को शुरू हुई वह सोमवार की आधी रात तक बदस्तूर जारी रही। कवि सम्मेलन का कुशल सञ्चालन प्रयागराज से पधारे डॉक्टर श्लेष गौतम ने किया एवं अध्यक्षता मध्यप्रदेश के प्रकाश पटेरिया ने किया।
सोमवार की देर शाम शुरू हुए कवि सम्मेलन में श्लेष गौतम ने पढ़ा सत्य भी राम है, राम संघर्ष है, राम सुबह नई, राम नव वर्ष है। मुंबई से पधारे युवा कवि चंदन राय ने युवाओ को गुदगुदाते हुए पढ़ा कि मुहब्बत में हैं कितने गम,ये हम बतला नहीं सकते। ये होती भी उसी से है, जिसे हम पा नहीं सकते। इसी प्रकार उज्जैन से पधारे नरेंद्र सिंह अकेला ने व्यंग पढ़ते हुए आईना दिखाया कि ये करिश्मा वो जमाने को दिखाने आया, वो हवाओं में चारागों को जलाने आया, जिसने गत वर्ष कटाए थे सैकड़ों जंगल, वो मेरे गांव में एक पेड़ लगाने आया।रायबरेली से पधारे हास्य रस के कवि मधुप श्रीवास्तव उर्फ नरकंकाल ने जब कटाक्ष किया कि अरे नेवले देख रहा है मानस में तू दोष, मार मारकर चोंच जटायु कर देगा बेहोश। जाड़े में टी शर्ट पहनकर रख दाढ़ी बेजोड़, अपना जोड़ा मिला सके न,रहे हैं भारत जोड़ तो ठहाकों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। मुंबई से पधारे लाफ्टर चैंपियन दिनेश बावरा ने जब मंच संभाला तो ऑडिटोरियम श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के हवाले हो गया। उन्होंने मोबाइल के गिरफ्त में आए नौनिहालों की समस्या पर प्रहार करते हुए पढ़ा कि अभी मैंने अपने बच्चे का बचपन देखा भी नहीं है,
और इस मोबाइल ने उसे जवान कर दिया है। लखनऊ से पधारे ओज कवि योगेन्द्र चौहान और प्रकाश पटेरिया ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी।देर रात भव्य आतिशबाजी के साथ नव संवत्सर महोत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर सह प्रांत प्रचारक संजय, जिला प्रचारक अभिषेक, जिला कार्यवाह सुधीर, सुमित प्रताप सिंह, अरुण रावत, आकाश शुक्ला, डॉक्टर छत्रसाल सिंह, अशोक त्रिपाठी, अमित शुक्ला, विधायक दिनेश रावत, जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, अवधेश श्रीवास्तव, मनीष परिहार, विपिन सिंह, आशीष पाठक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular