गरीब असहाय व दिव्यांग मरीजों की सेवा ही सच्ची मानवता – वेद प्रकाश गुप्ता 

0
120

 

True humanity is the service of poor helpless and handicapped patients - Ved Prakash Gupta

अवधनामा संवाददाता

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सीएचसी पूरा बाजार को लिया गोद 
पूरा बाजार -अयोध्या। (Pura bazar Ayodhya) गरीब असहाय व दिव्यांग मरीजों की सेवा ही सच्ची मानवता है इसी बात को ध्यान में रखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने चिकित्सा सुविधा एव कोविड-19 के इलाज की सुविधाओ को जन जन तक पहुंचाने का जो संकल्प लिया है वह फलीभूत होता दिखाई दे रहा है तथा कोविड-19 के नियंत्रण पर कामयाबी भी मिली है ।उक्त उद्गार सीएचसी पूरा बाजार के प्रांगण में चिकित्सा सुविधाओं एवं कोविड-19 के इलाज की सुविधाओं से युक्त दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया।   उन्होंने कहा कि एंबुलेंस में कोविड-19 की दवा व टीका सहित सभी चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगी जो ग्रामीण अंचलों में जाकर इलाज की सुविधाएं दे सकेगी एवं गंभीर रूप से बीमार मरीजों को चिकित्सालयो तक पहुंचाने का कार्य भी करेगी उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में भी प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व ने प्रदेश में विकास के साथ-साथ कोविड-19 पर नियंत्रण पाया है विधायक ने सरकार द्वारा दो दर्जन से अधिक जनकल्याणकारी की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 का टीका लगवाने की निशुल्क सुविधा दी जा रही है   विधायक ने सीएचसी पूरा बाजार को गोद लेने की घोषणा के बाद कहा कि अब इस सीएचसी मे  ऑक्सीजन प्लांट लगेगा जो 20 बेड से सुसज्जित होगा तथा इस सीएचसी को मिनी ट्रामा सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा जिससे ग्रामीण लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि सीएचसी पूरा बाजार को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से भी लैस किया जाएगा।
 जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 का पालन करें जिससे इस महामारी पर काबू पाया जा सके पहली एंबुलेंस ग्राम मङना व दूसरी एंबुलेंस ताहिर पुर बरौली के लिए रवाना की गई इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह खंड विकास अधिकारी स्वाति रस्तोगी सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह  महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र गन्ना चेयरमैन दीपेंद्र सिंह भाजपा नेता रोहित सिंह हरभजन गौड़ अरविंद सिंह भाजपा युवा नेता शिवेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य देवता पटेल  मंडल अध्यक्ष नंदकुमार सिंह व अच्छेलाल निषाद थानाध्यक्ष महाराजगंज वीरेंद्र कुमार राय व हेड कांस्टेबल विन्देश कुमार यादव सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग भी उपस्थित थे ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here