ट्रक ने मिर्च लदा पिकअप में मारी टक्कर एक की मृत्यु दो घायल।

0
82

 

Truck rammed into a pickup laden with chillies, one killed, two injured.

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र /करमा Sonbhadra Karma) करमा थाना क्षेत्र के पगियारोड चौराहे पर सोनभद्र की तरफ़ से मिर्जापुर की तरफ़ जा रहे हाइवा ट्रैक अनियंत्रित हो कर मीर्च लदा पिकअप में मारी टक्कर पिकप खलासी झगडू पाल (38)पुत्र स्व. प्रभु पाल का मृत्यु हो गई है जो पहियों के बीच में फसा था ये मझूई के निवासी थे जो कोतवाली राबर्ट्सगंजमे पड़ता है । पिकप ड्राइवर को गंभीर चोट लगने से घायल है जिसे केकराही हॉस्पिटल भेजा गया वही ट्रक ड्राइबर को गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल भेजा गया ट्रक खलासी फरार बताया जा रहा है की ट्रक खलासी बच गया है। और एक ट्रैक के बाडी के नीचे फसा था जिसको गैस कटर के माध्यम से निकाला गया । थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह मौके पर मौजूद रहे और क्रेन की व्यवस्था करायी गयी प्रशासन और ग्रामीण की सहयोग से फसे लोगों को बाहर निकाला गया। सी. ओ. घोरावल भी मौके पर पहुंच गए । जिसकी सूचना उच्चा अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। यह घटना लगभग 11:00 बजे रात की घटना है l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here