सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया ट्रक, चालक समेत दो की मौत

0
184

जलालपुर थाना अंतर्गत वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे गुरुवार की भोर में हुए एक भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। इस हादसे में खड़े ट्रक में पीछे से आया दूसरा ट्रक टकरा गया और चालक व खलासी की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम भेज दिया।

जलालपुर थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि हाईवे पर रेहटी गांव के नजदीक आज एक ट्रक खराब होकर खड़ा था, तभी कोयला लादकर अयोध्या जा रहा ट्रक पीछे से खड़े ट्रक में जा टकराया। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर पीछे से टकराए ट्रक के चालक और खलासी को घायल हालत में सीएचसी रेहटी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। जांच पड़ताल में मृत ट्रक चालक मिन्टू 29 वर्ष निवासी अयोध्या तथा खलासी हनुमान 32 वर्ष निवासी मढ़ना, महराजगंज अयोध्या के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को इंस्पेक्टर जलालपुर ने दी।

सूचना पाकर मृत ट्रक चालक के भाई मौके पर आ गए हैं। मामले में उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here