सड़क किनारे पलटे ट्रक में लगी आग, मची अफरा तफरी लाखो का हुआ नुकसान

0
176

अवधनामा संवाददाता

सुमेरपुर हमीरपुर। सुमेरपुर बस स्टैण्ड में एक अनियन्त्रित ट्रक विद्युत खंभा को तोड़ते हुये दुकानों के सामने जाकर पलट गया ट्रक में लदी गिट्टी ने दुकानों कोअपनी चपेट में ले किया जिससे दुकानों में लगे शटर व अन्य सामग्री क्षतिग्रस्त हो गयी। सुबह क्रेन मशीन द्वारा जब ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा था तभी ट्रक की बैटरी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी। आग ने इतना जोर पकड़ किया की बगल की गन्ना जूस बेचने वाले व्यापारी की दुकान जलकर राख हो गयी। मुहल्ले के लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग शांत नही हुई। फायर बिग्रेर की गाड़ि‌या आने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेरपुर में बस स्टैण्ड के पास 23 मई की रात्रि डेढ़ बजे लगभग ट्रक नम्बर यूपी 91टी 5286 गिट्टी लादकर हमीरपुर की ओर जा रहा था तभी बस स्टॉप में तेज रफ्तार ट्रक अनियनित होकर विद्युत मोल से को तोड़ते हुये मंटू विश्वकर्मा की दुकानो के सामने जाकर पलट गया, गनीमत यह रही कि उस समय दुकाने बंद थी अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था, ट्रक में लदी गिट्टी सामने बिखर गयी, ट्रक की ठोकर से मंटू विश्वकर्मा के मकान में दरार आ गई,
जिससे दुकानों के शटर सहित बहाँ लगा फीचर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया । 24 मई की सुबह 11 बजे जब क्रेन मशीन द्वारा ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा था तभी अचानक ट्रक की बैटरी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी जिससे ट्रक धू धू कर जलने लगा आग की लपटे इतनी तेज हो गयी कि उसने गन्ना जूस व्यापारी मनीश साहू की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया थोड़ी ही देर में दुकान में लगा टट्टर व वहीं रखी जूस निकालने वाली तीन मशीने जल गयी। आग को बुझाने के लिये लोगो द्वारा भरपूर प्रयास किया गया लेकिन काबू नहीं पाया जा सका बाद में फायर बिग्रेर की तीन गाड़ियां जब आयी तब आग शान्त हो सकी। गन्ना जूस वाले मनीस साहू ने बताया कि उसका 5 लाख का नुकसान हुआ है आग लगने के कारण दुकान में गन्ना जूस निकालने बाली तीन मशीन इंजन सहित तथा दो साइकिल सहित टट्टर सहित पूरा समान जल गया । पुत्तन गुप्ता बक्शा बरखारी सहित अन्य साम्रगी बेचने वाले व्यापारी ने बताया कि ट्रक पलटने उसका करीब 50 हजार का सामान टूटकर खराब हुआ है। इसी दुकान के बगल में पुष्पाजंलि मेडिकल स्टोर की शटर सहित 50 हजार की क्षति हो गयी। इसी के बगल में सुधीर गुप्ता और कल्लू सिंह की दुकान में रक्खे टीन शेड सहित सारा सामान ध्वस्त हो गया। दुकानदार ने करीब 60 हजार की क्षति होना बताया है।
इस घटना में विद्युत पोल टूट जाने से उसमें रखा ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया मेमो विद्युत लाइन काफी दूर तक टूटकर जमीन पर गिर गयी जिससे बीती राति डेढ़ बजे से आधे से अधिक कस्वा की में अंधेरा छा गया विद्युत विभाग सालाई चालू करने के लिये जुटा हुआ है देर शाम तक विद्युत सलाई चालू नहीं हो सभी थी भीषण गर्मी में बिजली न रहने से लोग गर्मी से बेहाल हो गये।इस घटना में विद्युत विभाग का लाखो का नुकसान हुआ है जब ट्रक में आग जल रही थी उस दोरना नेशनल हाइवे में वाहनों को रोक दिया गया था जिससे जाम लगाने से चार पांच घंटे आवागमन बाधित रहा।जिससे लोग परेशान रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here