अंडे लदे लोडर में ट्रक नें मारी टक्कर।

0
63
कस्बा कुरारा के बाहर हमीरपुर जाने वाले हाईवे किनारे पेट्रोल पंप के समीप
रविवार की रात में अंडे लदे लोडर में ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे गाड़ी सहित अंडे का लाखो का
नुकसान हुआ है। ट्रक चालक के खिलाफ थाने में नुकसान करने की तहरीर थाने में दी है। पुलिस ने मुकदमा
दर्ज किया है।
पवन कुमार पुत्र रघुनंदन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात दस बजे गाड़ी नंबर यूपी 91 / A 1335 का चालक गोविंद पाल निवासी विहरका थाना कोतवाली मौदहा जनपद जालौन के आटा गांव से समर सिंह पोलेट्री फार्म से अंडा लादकर बांदा जा रहा था। कस्बा  कुरारा निकलकर पेट्रोल पंप के आगे चालक गाड़ी खड़ी करके लघुशंका करने लगा।
तभी उसके आगे खड़े ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी से टक्कर मार दिया। जिससे गाड़ी सहित अंडे का दो लाख रुपया का नुकसान हुआ है। जब की लोडर में चार लाख रुपए के अंडे लदे थे।
ट्रक यूपी 78 / AT 4965 के चालक के
खिलाफ नुकसान करनेकी तहरीर थाने में
दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here