Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurअसन्तुलित होकर पलटा ओवर हाई एवं ओवर लोडिग गन्ने से भरा ट्रक

असन्तुलित होकर पलटा ओवर हाई एवं ओवर लोडिग गन्ने से भरा ट्रक

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी- ओवर हाई एवं ओवर लोडिग के चलते आज दोपहर गन्ने से भरे एक ट्रक गोमती मोड़ पर रिक्शा व बाल कटिंग के खोखे पर असन्तुलित होकर पलट गया। खोखे स्वामी ने खोखे के पीछे व ई-रिक्शा चालन ने रिक्शे से कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही इन्सपेक्टर दल-बल के साथ मौके पर जा पहुंचे इन जानलेवा ओवर हाईट एवं ओवर लोड ट्रको के विरूद्ध पुलिस प्रशासन सख्ती क्यो नहीं करता के प्रश्न पर सारे जिम्मेदार चुप्पी साधे है। गत वर्ष भी एक ट्रक गोमती मोड़ पर एक मैजिक पर पलटा था जिसमें मैजिक सवार दो सवारियो की मौते भी हुई थी और कई सवारियां जख्मी हुई था तथा मैजिक भूसा हो गयी थी। उससे पहले पुवायां रोड पर एक ट्रक पटला था जिसमें कई मोटर साइकिले कुचल गयी थी। फिर भी पुलिस प्रशासन ऐसे जानलेवा वाहनो को रोड पर छुटटा मरकहे सांड की भाति चलने दे रहे है।आज दोपहर में ओवरलोड, ओवर हाईट गन्ने का ट्रक गोमती मोड़ के पास एक ई-रिक्शे पर पलट गया। ई-रिक्शा चालक सहीम खां ने बताया कि वो मोहम्मदी से गोला की ओर जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। सहीम खां ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है और इस हादसे में उसका ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वही बाल कटिंग का खोखा चलाने वाले हासिम ने बतया कि यह बाल कटिंग का खोखा ही उसकी जीविका का मात्र एक साधन है और अब वो भी नष्ट हो गया अब उसके पास इतना पैसा भी नहीं है कि वो पुनः खोखा बनवा सके। अब देखना यह है कि प्रशासन इन ओवर लोड एवं ओवर हाइट ट्रको पर कार्यवाही करता है या हमेशा की भाति इन ट्रको का मार्गो पर सामराज्य कायम रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular