बेदर्दी से लादे गए गोवंशों से भरा ट्रक बरामद, 25 गोवंश मृत व दो जिंदा मिले

0
141

बेदर्दी से लादे गए गोवंशों से भरा एक ट्रक मंगलवार को पुलिस ने बरामद किया है। जांच के दौरान पूरे ट्रक में केवल दो गोवंश ही जिंदा मिले, बाकी 25 मृत अवस्था में थे। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है। प्रथमदृष्टया यह गो तस्करी का मामला प्रतीत हो रहा है।

दरअसल लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर ऊंचाहार के निकट सवैया हसन गांव के पास मंगलवार की सुबह सड़क किनारे एक खड़े ट्रक को देखा, जिसके नीचे से खून टपक रहा था और काफ़ी खून फैला हुआ था। उसमें से बदबू आ रही थी। ग्रामीणों को संदेह होने पर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रक में देखा तो उसमें 25 मृत और दो जिंदा गौवंश लदे हुए थे। मृत मवेशियों से भरा ट्रक बरामद होने की सूचना फैलते ही आसपास के गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है।

ऐसा समझा जाता है कि मवेशियों को ठूसकर ट्रक से ले जाया जा रहा था। अधिक संख्या में मवेशी लदे होने के कारण आपस में रगड़कर मवेशी मर गए। तभी रास्ते में किसी को देखने और पकड़े जाने के भय से वो लोग राजमार्ग के किनारे ट्रक छोड़कर भाग गए। कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि डीसीएम को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। मौके पर कोई भी व्यक्ति मिला नहीं है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here