अवधनामा संवाददाता
नरैनी/बांदा। सड़क मार्ग में सीमेंट से भरा 22 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया।जिससे पूरी सड़क में सीमेंट की बोरिया फैल गयी।बाँदा सतना राज्य मार्ग सुबह से 2 घंटे तक अवरुद्ध रहा।इस दौरान बड़े वाहनों की आवाजाही बंद रही। छोटे वाहन खेतो से निकलते रहे। वाहनों की लंबी कतार दोनों तरफ लग गई। प्राइवेट बसों की सवारी भी फसी रही।इस दौरान हादसे में चालक खलासी बाल बाल बच गए मामूली चोटे आई है।
शुक्रवार को सुबह मध्य प्रदेश सतना की ओर से एक सीमेंट से 22 चक्का ट्रक बांदा की तरफ जा रहा था तेज रफ्तार ट्रक बांदा मुख्य मार्ग में अनियंत्रित होकर बीच रास्ते मे रिसौरा गांव के नजदीक पलट गया सड़क के बीचो-बीच ट्रक पलट जाने की वजह से बड़े वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहे सिर्फ छोटे वाहनों का ही आना-जाना बना रहा बांदा खजुराहो राज्य मार्ग 2 घंटे तक बड़े वाहनों के लिए अवरुद्ध रहा और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई हैं इस कतार में प्राइवेट बसे भी फसी रही जिससे सावरिया परेशान नजर आई हालांकि इस हादसे में चालक व खलासी बाल बाल बच गए दोनो के मामूली चोटे आई है । 2 घंटे के बाद के मशीन को बुलवाकर बीचों बीच पड़े ट्रक को क्रेन मशीन द्वारा हटवाया गया और बड़े वाहनों का आवागमन शुरू हो गया।