Sunday, August 10, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurट्रक चालक की पत्नी ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

ट्रक चालक की पत्नी ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। बीते नौ जनवरी की रात कबरई से गिट्टी लादकर कानपुर जा रहे ट्रक चालक के हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद ट्रक मालिक पुलिस से सांठगांठ बनाकर ट्रक लेकर रफूचक्कर हो गया। चालक कानपुर के एक निजी अस्पताल में जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहा है। चालक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर ट्रक मालिक के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।
पचखुरा बुजुर्ग निवासी रतना यादव ने पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में अवगत कराया है कि उसका पति सुनील यादव 31 वर्ष कानपुर जनपद के वीरपुर घाटमपुर निवासी संजय चौहान का ट्रक संख्या यूपी 78 एचएन 7417 चलाता था। गत नौ जनवरी की रात 2 बजे कबरई से कानपुर जाते समय हाईवे पर कुछेछा के पास हादसे का शिकार हो गया था। पुलिस चौकी कुछेछा के सिपाहियों ने ट्रक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया था। पीड़िता का आरोप है कि ट्रक मालिक ने उसके पति का बगैर उपचार कराये पुलिस से सांठगांठ बनाकर ट्रक लेकर चला गया है। पीड़िता ने एसपी से ट्रक मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular