ट्रक ने महिला को कुचला मौके पर हुई मौत

0
166

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (चोपन/सोनभद्र )- ‌चोपन थाना क्षेत्र के पटवध बसकटवा मोड़ के पास चोपन से वापस लौट रहे पति-पत्नी को ट्रक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रक नेहा पत्नी कपूरचंद यादव निवासी चकरिया उम्र 35 वर्ष के पेट पर से चलती हुई निकल गई जिससे नेहा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और शव के चिथड़े उड़ गए। वहीं घटना में पति बाल- बाल बच गया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी चोपन की तरफ से दवा और सामान लेकर अपने गांव चकरिया जा रहे थे ओवरलोड गाड़ी पासिंग के चक्कर में घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गई वही आए दिन घटना होती रहती है इस भ्रष्टाचार के खेल में कई लोग काल के मुंह में समा गए फिर भी प्रशासन मुख दर्शक बनकर देख रही है। इस घटना से मौके पर भीड़ जमा हो गया एवं यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना के बाद चोपन पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुट गई ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here