हाइड्रा में टोचन दुग्ध वैन में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और उप चालक की मौत

0
20

जिले के कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 27 पर बंगरा चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप एक हाइड्रा में टोचन दूध वैन में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें हाइड्रा के चालक और उप चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह की बताई गई है।

इस संबंध में बताया जाता है कि हाइड्रा बेलवा चौक से एक क्षतिग्रस्त दुग्ध वैन को टोचन कर पीपराकोठी की ओर जा रही थी। इस बीच बंगरा चौक के नज़दीक टोचन में गड़बड़ी हो गई, जिसे हाइड्रा का चालक व उप चालक ठीक कर रहे थे। इस बीच डुमरियाघाट के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने हाइड्रा में टोचन दुग्ध वैन में पीछे से टक्कर मार दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइड्रा में टकराने के बाद ट्रक असन्तुलित होकर सड़क किनारे स्थित सोनू पांडे व ब्रिज मोहन साह के फुस के घर में घुस गई। यह संयोग ही था कि घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। बताया गया है कि मृत चालक पीपरा कोठी थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव निवासी 45 वर्षीय पृथ्वी राज और उप चालक पीपरा कोठी निवासी 25 वर्षीय इरबाज है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय और अपर थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here