पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से हैं परेशान? तो फ्यूल कार्ड से कम होगा बोझ

0
113

नई दिल्ली  (New Delhi) एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)  ने 2021-22 के लिए आम बजट पेश करते हुए पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाने का एलान किया था। उन्होंने पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कृषि सेस लगाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘मैं कुछ चीजों पर कृषि अवसंरचना और विकास सेस लगाने का प्रस्ताव करती हूं।’

फ्यूल कार्ड के जरिए कम हो सकता है पेट्रोल-डीजल का बोझ 

बजट में कृषि सेस की इस घोषणा के बाद ये लगभग तय है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिलहाल कम नहीं होंगी। इसलिए वाहन मालिकों को पेट्रोल-डीजल का बोझ कम करने के वैकल्पिक उपाय खोजने होंगे। फ्यूल कार्ड के जरिए यह संभव है। फ्यूल (क्रेडिट) कार्ड से पेट्रोल-डीजल खरीदने पर रिवॉर्ड्स देते हैं, जिनसे ग्राहकों को तेल के खर्चों पर फायदे मिलते हैं। साल 2019 में जब तेल के दाम बढ़ रहे थे, तब देश में फ्यूल कार्ड्स की मांग साल-दर-साल आधार पर 104 फीसदी बढ़ी थी।

दो प्रकार के होते हैं क्रेडिट कार्ड

मालूम हो कि क्रेडिट कार्ड दो किस्म के होते हैं। पहला- जो सिर्फ बैंक की ओर से जारी किए जाते हैं और दूसरा- को-ब्रांडेड कार्ड, जो बैंक किसी दूसरे ब्रांड के साथ जारी करते हैं। को-ब्रांडेड फ्यूल कार्ड बैंक और तेल कंपनी मिलकर जारी करते हैं।

आइए जानते हैं फ्यूल कार्ड से आपको कैसे फायदा होगा-

ग्राहकों को मिलेगा मुफ्त पेट्रोल

एक को-ब्रांडेड कार्ड पर आपको जो प्वाइंट मिलते हैं, उन प्वाइंट्स को रुपये में कन्वर्ट किया जाता है। इन प्वाइंट्स की जो कीमत रुपयों में होती है, उससे आप फ्री में 50 लीटर तक पेट्रोल खरीद सकते हैं।

फ्यूल सरचार्ज की छूट

पेट्रोल के लिए ग्राहकों को सरचार्ज देना पड़ता है। वहीं फ्यूल कार्ड में आपको सरचार्ज का भुगतान नहीं करना होता। कुछ कंपनियों के फ्यूल कार्ड में आपको महीने में 100 रुपये तक के सरचार्ज में छूट मिलती है।

पांच फीसदी कैशबैक

कार्ड के जरिए खर्चा करने पर आपको प्वाइंट्स मिलते हैं। हर कंपनी के कार्ड की अपनी एक स्कीम होती है। एक कार्ड आपको हर 2000 रुपये के पेट्रोल की खरीद पर महीने के 200 रुपये तक यानी पांच फीसदी कैशबैक देता है।

अन्य लाभ

फ्यूल कार्ड आपको विशिष्ट खर्चों पर फायदा देता है। फ्यूल रिवॉर्ड्स के अलावा किराने पर कैशबैक, मुफ्त रिवॉर्ड प्वाइंट, एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री आदि फायदे भी ले सकते हैं। इसलिए कार्ड के विभिन्न विकल्पों को पहले ही परख लें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here