Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaदबंगों द्वारा मारपीट किए जाने से परेशान कोटेदारों ने एसडीएम सौंपा ज्ञापन

दबंगों द्वारा मारपीट किए जाने से परेशान कोटेदारों ने एसडीएम सौंपा ज्ञापन

अवधनामा संवाददाता

बबेरु/बाँदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत दबंगों द्वारा कोटेदार के साथ मारपीट किए जाने से परेशान संघ के पदाधिकारियों सहित कोटेदारों ने मिलकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भांटी गांव निवासी कोटेदार राम प्रकाश यादव पुत्र कमतू यादव ने बताया कि बीते 19 दिसंबर को गांव के ही दबंग गल्ला लेने आए थे, और मन मुताबिक एवं एडवांस में गल्ला की मांग कर रहे थे, तभी कोटेदार के द्वारा गल्ला न दिए जाने से नाराज दबंगों ने कोटेदार के ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे कोटेदार गंभीर रूप से घायल हो गया, और शिकायत करने पर पुलिस के द्वारा मामूली कार्यवाही की गई है, उसी से परेशान कोटेदार संघ के पदाधिकारियों सहित लगभग आधा सैकड़ा कोटेदारों के साथ मिलकर शुक्रवार की दोपहर तहसील पर पहुंचकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी रावेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है, वहीं उप जिलाधिकारी के द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर कोटेदार शिवकरन, राजेश कुमार, शिवऔतार, जयराज, भइयालाल, शैलेंद्र, कृष्ण मोहन, रामेश्वर, शिवाकांत, अमित कुमार, रामकृपाल, सहित लगभग आधा सैकड़ा क्षेत्र के कोटेदार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular