अवधनामा संवाददाता
सूरतगंज बाराबंकी। क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने करीब 200 जानवरों को पकड़कर प्राथमिक विद्यालय में कैद कर दिया। इसके बाद तालाबंदी कर लाठी-डंडों से लैस होकर गेट पर बैठ गए। फिलहाल शाम तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। अफसरों का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी ही नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार पंचायत सचिव से शिकायत करने के बावजूद जानवरों को पकड़ा नहीं जा रहा है। इस वजह से फसल बचाने के लिए जानवरों को कैद किया है। किसानों ने मांग की है कि छुट्टा जानवरों को यहां से हटाया जाए।
सूरतगंज इलाके के कुरेलवा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने करीब 200 छुट्टा पशुओं को अपने खेतों से खदेड़ कर गांव के प्राथमिक विद्यालय में कैद कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि छुट्टा पशुओं की वजह से उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। कई बार जानवरों को पकड़ने के लिए पंचायत सचिव से लेकर ब्लाक के अफसरों को सूचना दी गई, लेकिन जब कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हुआ तो यह कदम उठाया गया है। उनकी मांग है कि प्रशासन इन छुट्टा पशुओं को गोशाला भिजवाए। खेतों में घूम रहे अन्य पशुओं को भी पकड़ा जाए वरना किसान बर्बाद हो जाएगा। फिलहाल कोई अधिकारी किसानों से बात करने मौके पर नहीं पहुंचा। बीडीओ मानवेन्द्र शर्मा ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। आज ही कार्यभार संभाला है। पंचायत सचिव रविन्द्र कुमार ने भी जानकारी से इंकार किया है।