19 मार्च से 25 मार्च तक के खरीदे गए गन्ना मूल्य का भुगतना भी किया
रामकोला, कुशीनगर। त्रिवेणी चीनी मिल, ने बीते 31 मार्च कि मध्य रात्रि से कुल 71.14 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर, पेराई सत्र का समापन कर दिया। मिल प्रबंधन ने जनपद में गन्ना मूल्य भुगतान में अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखा है। मिल ने वर्तमान पेराई सत्र के दौरान 19 मार्च से 25 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का 12 करोड़ 58 लाख रुपए का भुगतान किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दिया है। इस संबंध में प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने जानकारी दी।
प्रधान प्रबंधक ने कहा कि किसानों का हित मिल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मिल प्रबंधन ने वसंत कालीन गन्ना बुआई को ध्यान में रखते हुए किसानों से गन्ने की उच्च गुणवत्ता वाली किस्मों CO-118, CO 15023, COLK 14201, COLK94184 प्रजातियों की बुआई की अपील की। इसके अतिरिक्त, गन्ने की फसल को रोगों से बचाने और उत्पादन बढ़ाने के लिए अनुदान पर उपलब्ध ट्राइकोडर्मा का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय भी उपस्थित रहे।