कोलकाता। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस राज्य की सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन करेगी।
तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता इन विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेंगे। राज्य सरकार के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर देश को बांटना चाहती है।