दिव्यांगजनों को दी गयी ट्राई साइकिल एवं बैसाखी।

0
22
हमीरपुर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, हमीरपुर द्वारा 50 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल एवं 33 जोड़ा बैसाखी का वितरण  अध्यक्ष, नगरपालिका, हमीरपुर कुलदीप निषाद, जिलाधिकारी घनश्याम मीना एवं मुख्य विकास अधिकारी  चन्द्रशेखर शुक्ला के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी  द्वारा अवगत कराया गया कि सभी विभागो द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जायेगा एवं अभ्युदय मिशन योजनान्तर्गत सभी दिव्यांगजनों का ग्राम पंचायत एवं नगर क्षेत्र वार सर्वेक्षण कराया जायेगा, जिससे सभी दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खण्ड स्तर पर सर्वेक्षण में पात्र दिव्यांगजनों को आवास एवं शौचालय आदि का लाभ दिलाया जायेगा।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अमित सोनकर ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में (दिव्यांग पेंशन, कुष्ठावास्था पेंशन, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान संचालन / निर्माण योजना, कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण, कॉक्लियर इम्प्लांट आदि योजनाओं) संक्षिप्त जानकारी दी।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से लगभग 75 दिव्यांगजन, जिलाधिकारी  घनश्याम मीना, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० बी०पी० सिंह, रघुनाथ विश्वकर्मा, देवनारायण सोनी, दुर्गेश प्रजापति, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन जलीस खान द्वारा किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here