दो दिवसीय शिविरों में ट्राईसाइकिल के लाभार्थीयों का हुआ चयन

0
45
Tricycle beneficiaries selected in two day camps
अवधनामा संवाददाता

ललितपुर (Lalitpur)। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ संचालित कल्याणकारी योजनाओं से दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से 23 जुलाई से 07 अगस्त 2021 तक 02 दिवसीय चिन्हांकन शिविर सुबह 11 बजे से अपराहन 04 बजे कोविड-19 महामारी से बचाव एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को विकास भवन में आयोजित किए गए चिन्हांकन शिविर में 06-दिव्यांगों का ट्राईसाईकिल हेतु चयन किया गया। मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षणोपरान्त 26-दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किए गए एवं यू.डी.आई.डी.कार्ड हेतु 13-दिव्यांगजनों के आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरवाये गये। उपरोक्त शिविर के सफल संचालन में दिव्यांगजन सषक्तीकरण विभाग से श्री अषोक कुमार शर्मा, श्री किषोर, विकासखण्ड-जखौरा द्वारा दिव्यांगजनों के आवेदन-पत्र भरवाये गये एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से समस्त दिव्यांगजनों को अवगत कराया गया। मेडिकल बोर्ड की टीम से शिविर में डा.जसविन्दर सिंह बख्शी, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा.पवन सूद, फिजीशियन, डा.एम.सी.गुप्ता अस्थि सर्जन, डा.एम.के.गुप्ता एवं सोहनलाल तिवारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में पंजीकृत स्वैच्छिक संस्था सृजन समाज सेवा संस्थान से सुनील परिहार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शिवकुमार मौर्या द्वारा षिविर मे पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। चिन्हांकन शिविर का आयोजन 07 अगस्त 2021 को पुन: विकास भवन परिसर में किया जाएगा। इच्छुक दिव्यांगजन उपरोक्त तिथियों पर आयोजित शिविर में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उपरोक्त षिविर में दिव्यांगजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी, मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षणोपरान्त पात्र दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाये जाएंगे, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत ट्राईसाईकिल, बैसाखी, व्हील चेयर इत्यादि उपकरण से लाभान्वित किए जाने हेतु आवेदन-पत्र भरवाये जाएंगे, 24 वर्ष तक के पोलियो से ग्रस्त दिव्यांगजनों का निशुल्क सर्जरी हेतु चिन्हीकरण किया जाएगा, दिव्यांगजनों के विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू.डी.आई.) कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरवाये जाएंगे, दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन हेतु पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here