बाराबंकी में अलग-अलग स्थानों पर फहराया गया तिरंगा

0
174

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी जनपद के अलग-अलग स्थानों पर बड़ी धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकालने के साथ-साथ तिरंगा फहराया गया  कोठी थाना क्षेत्र के मदरसा गुलशनने रजा बक्सावा में हाफिज हलिम की अगुवाई में झंडारोहण किया गया इसके अलावा बच्चों को मिठाइयां बांटी गई तो वही देश के शहीदों के बारे में भी खासतौर से चर्चा की गई हाफिज हलिम का कहना है कि देश के लिए जान भी निछावर है वही बता दें कि गौसूपुर में समर बहादुर ने अपने बैंक मित्र कार्यालय पर झंडारोहण करने का काम किया यह खबर बड्डूपुर क्षेत्र से है जहां पर अमृत महोत्सव पर निस्वार्थ मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा बड्डूपुर से बाइक द्वारा निकाली गई जिसमें क्षेत्र  के सैकड़ों युवाओं ने शामिल होकर रैली को सफल बनाया। इस मौके पर राहुल रावत, तेजपाल योगी, आशीष यादव, सोनू कुमार प्रजापति, सत्यपाल, आनंद जायसवाल, अशोक चौहान, सौरभ गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मो जुनैद, प्रबोध ठाकुर,आलोक रावत समेत आदि सैकड़ो देशभक्त लोग उपस्थित रहे ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here