सिद्धार्थनगर। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर भनवापुर मंडल के भनवापुर ब्लॉक सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आहूत की गई। जिसमें शीर्ष नेतृत्व के द्वारा बताए गए तिथि वार कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भनवापुर मंडल अध्यक्ष विनय पाठक के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
बैठक में बतौर मुख्य लवकुश ओझा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा 12 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाया जाना है तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, हमारे गर्व, शौर्य और बलिदान का प्रतीक है। आइए, हर घर तिरंगा अभियान को एक जन-आंदोलन बनाएं और देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता नेतागण उपस्थित रहे।