शहर के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच आजादी का जश्न
वाराणसी,15 अगस्त (हि.स.)। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को काशीपुराधिपति की नगरी में अलसुबह से ही उल्लासपूर्ण माहौल में पूरे आन-बान-शान से चहुंओर तिरंगा फहराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच आजादी का जश्न मनाया जा रहा है।
पूरे जिले में जगह-जगह, चौराहा-तिराहा, सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक भवनों, काशी पत्रकार संघ, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू), सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सहित विभिन्न महाविद्यालयों,कालेजों, स्कूलों, प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों में ध्वजारोहण किया गया। युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ बाइक से तिरंगा जुलूस निकाल कर ध्वज फहराया। पूरे जिले में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ।
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया। बरेका मैदान में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर महाप्रबंधक ने ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली। श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित प्रशासनिक कार्यालय नीलकंठ भवन पर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण ने ध्वजारोहण किया।