स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसा इस्लामियां कुतुबिया में फहराया गया तिरंगा

0
304
अवधनामा संवाददाता
फतेहपुर बाराबंकी। तहसील फतेहपुर क्षेत्र के कस्बा सिहाली में मदरसा इस्लामिया कुतुबिया में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  फहराया तिरंगा गया,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मो.आलम ने ध्वजारोहण किया, बच्चों ने गीत प्रस्तुत किये, मदरसे के प्रधानाचार्य मास्टर तुफैल अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि देश की आज़ादी में सभी का बराबर योगदान रहा है,हिंदुस्तान को अंग्रेजों से आज़ाद कराने में जिन लोगों ने कुर्बानियां दी हैं उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। हजारों की संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।आज हम 75वां स्वतंत्रता दिवस को आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं जिससे बड़ा गर्व महसूस हो रहा है। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किया। सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन पर मास्टर तुफैल अहमद ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here