इटावा। छह वर्ष पूर्व पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के सैनिकों को शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।
श्री सत्य नारायण समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को नुमाइश मैदान पर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर पुलवामा के बलिदानियों श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया।संस्थान की सचिव डॉ.ज्योति वर्मा ने पुलवामा कायराना हमले में अपने प्राणों की आहुति देकर मां भारती के प्रति अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर बलिदानी वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन किया।कहा कि राष्ट्र आपके अद्वितीय त्याग और समर्पण का सदैव ऋणी रहेगा।आपका यह बलिदान राष्ट्र सेवा के लिए आने वाली पीढियों को प्रेरित करता रहेगा…विनम्र श्रद्धांजलि।
इस दौरान संस्थान की अध्यक्ष मनोरमा वर्मा,सदस्य मुकेश बाबू,गुलशन कुमार, प्रधानाचार्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरबिया टोला की प्रधानाध्यापिका शिखा पाल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुशांत दीक्षित, शालिनी वर्मा,राजेश वर्मा,प्रवक्ता योगेश वर्मा,अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की ओर से सांस्कृतिक मंत्री मनोरमा वर्मा,डॉ श्रीकांत,इंजीनियर राजेश कुमार वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read