अवधनामा संवाददाता
देवबंद :(Deoband) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बुधवार को इंडस्ट्रियल एस्टेट में हुई बैठक में संगठन के प्रदेश संयुक्त महामंत्री दीपकराज सिंघल ने कहा कि वर्ष 1979 से 2003 तक व्यापार मंडल ने शासन प्रशासन के खिलाफ अनेकों आंदोलन किए। जिनमें धरना प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों ने लाठियां खाई और जेल में बंद हुए। इतना ही नहीं अनेकों व्यापारी हकों की इस लड़ाई में शहीद हो गए। आज हम उनके संघर्ष और बलिदान के कारण ही समाज में व्यापारिक सम्मान पाए हुए हैं। सिंघल ने कहा कि व्यापारी नेता हरीश चंद्र अग्रवाल (लखनऊ) हरिशंकर अग्रवाल (बुलंदशहर), अशोक कुमार खंडेलवाल (प्रतापगढ़), मुन्ने मियां (एटा), कमल जैन (गाजियाबाद), रमेश बिंदल (कासगंज), अजय गुप्ता (हरिद्वार), अमित गुप्ता (मैनपुरी) और राकेश पंवार (मुजफ्फरनगर) ने व्यापारी हित में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इनके बलिदान को व्यापारी समाज कभी भूल नहीं पाएगा। इस मौके पर अरुण गुप्ता, विवेक तायल, अजय गर्ग, वरयाम खान और अर्जुन सिंघल आदि मौजूद रहे।