सिक्किम में शहीद हुए जवानों को अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

0
353

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी. जेसीआई युवा भारती द्वारा स्थानीय गुरु गोविंद सिंह चौक पर सिक्किम में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी जेसीआई एवं युवा भारती के सदस्यों द्वारा दीप जला कर सिक्किम में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी जे सीआई लखीमपुर के सौरभ गुप्ता अध्यक्षए कुमार उत्कर्ष सचिवए हर्षित जोशी जेजे चेयरमैन ए पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुप्ताए अमित मिश्रा एसौरभ वर्माए ऋतिक साहूएसय्यद असद हुसैनए कुशाग् अग्रवाल एविराट बंसलए राहुल माथुर एअर्चित महिंद्रा एअमित अग्रवालए मीता गर्ग एनेहा पुरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here