व्यापारी आंदोलन में शहीद चौदह व्यापारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित

0
98

 

अवधनामा संवाददाता

उत्पीडि़त व्यापारियों की मुखर आवाज बने थे पं. श्याम बिहारी मिश्रा : महेन्द्र मयूर
ललितपुर। व्यापारी शहीद दिवस पर जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा शहीद दिवस पर एक कार्यक्रम महामंत्री अनिल जैन के प्रतिष्ठान पर आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न व्यापारी आन्दोलन में शहीद हुये चौदह व्यापारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।
इष्ट वंदना के उपरान्त शुरू हुई बैठक में व्यापारी शिरोमणी स्व.पं.श्याम बिहारी मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण कर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये व्यापारी नेताओं ने कहा देश को मिली आजादी के उपरान्त बिक्रीकर, आवश्यक वस्तु अधिनियम, बॉटमाप, सैम्पल कानून आदि के माध्यम से देश के व्यापारियों को अपमानित और उत्पीडि़त किया जाने लगा तब देश के करोड़ों व्यापारियों के मसीहा पं.श्याम बिहारी की अगुवाई में काले कानूनों का पुरजोर विरोध किया गया और उत्तर प्रदेश के विभिन्न आन्दोलनाों में स्व.हरीशचन्द्र अग्रवाल लखनऊ 26 मई 1979 एवं हरिशंकर अग्रवाल बुलन्दशहर 18 जुलाई 1986 एवं नित्यानंद कौशिक बुलन्दशहर 18 जुलाई 1986 एवं अशोक खण्डेलवाल पट्टी प्रतापगढ़ 19 जनवरी 1988 एवं शिवसिंह पट्टी प्रतापगढ़ 19 जुलाई 1988 एवं लवकेश ओमर कानपुर 15 अगस्त 1990 एवं मुन्ने मियॉ भारहरी एटा 23 सितम्बर 1993 एवं अशोक राय जी मुफ्ती गंज जौनपुर 14 सितम्बर 1993, एवं कमल जैन गाजियाबाद 02 अप्रैल 1995 एवं रमेश विन्दल कासगंज 27 अप्रैल 1995, एवं जय गुप्ता हरिद्वार 22 सितम्बर 1995, एवं अनिल गुप्ता मैनपुरी 1995 एवं राकेश पवार मुजफ्फर नगर 01 अप्रैल 2003 एवं गोपाल पोतदार अप्रैल 2003 इसके अलावा इन्दौर के भामाशाह सर सेठ हुकुमचन्द जैन भारतीय उद्योग के अग्रज और स्वदेशी आन्दोलन के नायक जिन्होंने व्यापारी समुदाय के गौरव को हमेशा बनाये रखा आदि व्यापार जगत के हितों के लिये संघर्ष करते हुये पुलिस की लाठियों व गोलियों की परवाह न करते हुये कर्तव्य वेदी पर शहीद हो गये। ऐसे बहादुर साथियों के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये उनके बताये हुये पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। आयोजित कार्यक्रम में प्रान्तीय चेयरमैन महेन्द्र जैन मयूर, मण्डल महामंत्री अनिल जैन, जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठ, महामंत्री अनिल जैन, महेश जैन, पंकज जैन बिरधा, दीपक सोनी, राजीव सुडेले, अभय जैन, अशोक अनौरा, संजीव जैन, मनोज जैन, उदयभान सिंह यादव, नवीन जैन, सतीश जैन, जितेन्द्र जैन, आलोक जैन आकाश मोबाईल, आलोक मयूर, जिनेन्द्र जैन, आईटी सेल जिलाध्यक्ष अंकित सतभैया, रोहित शिवाजी, रिंन्कू जैन, भगवान सिंह, संजय जैन, संजीव जैन, ज्ञान प्रकाश खण्डेलवाल आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here