पूर्व प्रधानमंत्री चौ.चरण सिंह की पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि

0
86

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओ ने किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौ.चरण सिंह की पुण्यतिथि को मजदूर किसान सम्मान दिवस के रूप में उनके आदर्शो व सिद्धान्तों पर चलने का संकल्प लेते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रीय लोकदल लोक संकल्प समिति के सदस्य चौ.नीरपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चौधरी साहब की प्रतिमा को गंगाजल से नहलाकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी तथा विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान चौ.नीरपाल सिंह ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि चौ.चरण सिंह देश की उन महान सख्सियतांे में से एक है, जिन्होंने भारत की तस्वीर बदलकर किसान भारत बनाया, उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के करोड़ों किसान मजदूर चौधरी साहब को नहीं भुला सकते। उन्होंने किसानों को मान सम्मान से जीना सिखाया, किसानों के हक दिलाये ऐसे महान नेता को शत-शत नमन। महानगर उपाध्यक्ष चौ.अरविन्द मलिक ने दिल्ली में चौधरी साहब के नाम से संग्रालय बनाने की मांग उठाई। इस अवसर पर चौ.नरेंद्र सिरोही, रिंकू सोनकर, कमल सोनकर, चौ.मुकेश पप्पू, चौ.विजय, चौ.राजेंद्र सिंह, राजन वाल्मीकि, गौरव कुमार, निशांत, प्रदीप, अंकित, सोनू, शुभम आदि उपस्थित रहे।
इसके अलावा अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा एवं चौधरी चरण सिंह विचार मंच ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह की 35 वीं पुण्य तिथि पर हवन यज्ञ कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। धरना स्थल हकीकत नगर चौक पर आयोजित हवन के यजमान सतपाल सिंह पूर्व प्रधान गंगनौली रहे एवं हवन प्रियव्रत शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया। हवन के पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बोलते हुए महासचिव सचिन चौधरी व प्रदेश उपाध्यक्ष पदम सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि देश की खुशहाली का रास्ता खेत और खलिहान से होकर गुजरता है। आज जो किसान की बदहाली है, उसके लिए सरकार चौधरी चरण सिंह की कृषि नीति को लागू न कर पूंजीपतियों की नीति को लागू कर रही है जिससे किसान की दशा बहुत ही दयनीय हो गई है। गोष्ठी में चौधरी साहब को भारत रत्न दिये जाने की मांग प्रमुखता से की गयी। कार्यक्रम में सतपाल सिंह चौहान, पदम सिंह, सचिन चौधरी, रजनीश चौहान, बीपी सिंह, पवित्र सिंह, प्रधान अजीत सिंह, प्रधान बृजपाल सिंह, महावीर सैनी, धनवीर सिंह, विनोद चौधरी, राजेंद्र सिंह, इकबाल सिंह, विशंभर सिंह, शिवराज सिंह चौहान, अंकुर आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता चौधरी प्रीतम सिंह ने की एवं संचालन पवन राणा ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here