फरेन्दा,महराजगंज। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जिले के लाल पंकज त्रिपाठी के शहादत की छठीं बरसी पर शुक्रवार को पैतृक गांव हरपुर टोला बेलहिया के शहीद स्मारक पार्क में श्रद्धांजलि देने के लिए फरेन्दा विधायक वीरेन्द्र चौधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा समाजिक संगठनों के लोग पहुंच कर श्रद्वांजलि दी। शहीद पंकज त्रिपाठी के पिता ओम प्रकाश त्रिपाठी, पत्नी रोहिणी त्रिपाठी, भाई शुभम त्रिपाठी एवं दोनों बच्चों प्रतीक व वान्या श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो उनकी आंखें भर आई। इस दौरान शहीद पंकज अमर रहे के नारों व देशभक्ति गीतों से बेलहिया गांव गूंज उठा। श्रद्वांजलि के दौरान विधायक श्री चौधरी ने कहा कि देश की रक्षा के लिये जवान दिन और रात सेवा करते हैं। सेवा करते करते अपनी आहुति भी दे देते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद पंकज त्रिपाठी की शहादत हमेशा याद रखी जायेगी। उन्होंने कहा की मेरा घर शहीद पंकज जी के घर से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर है, शहीद के परिवार को मेरी जब भी आवश्यकता पड़ेगी मै हमेशा मौजूद रहूंगा।
फरेंदा तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा हरपुर टोला बेलहिया के रहने वाले सीआरपीएफ जवान पंकज त्रिपाठी छह साल पहले 14 फरवरी के ही दिन पुलवामा में हुए आतंकी हमला में शहीद हुए थे। आतंकी हमला में उनकी शहादत को नमन करने के लिए हर बरसी पर उनके गांव में बने शहीद स्मारक पार्क में मेला लगता है। शुक्रवार को ,पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह, एस डी एम फरेन्दा मुकेश कुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फरेन्दा राजेश जायसवाल, पूर्व चैयरमेन महराजगंज सदर कृष्ण गोपाल जायसवाल,एस एस बी के डिप्टी कमान्डेन्ट महराजगंज अमर नाथ गुता,ए एस आई / जी डी ग्रुप केन्द्र आई सीआरपीएफ प्रयागराज वरिष्ठ यादव, त्रिभुवन मिश्रा ,आधारशिला के प्रबंधक प्रदीप कटियार प्रधान शेखर यादव, डां राम नरायन चौरसिया,संतोष पांडेय, थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक, राहुल त्रिपाठी समेत दर्जनो लोगों ने बेलहिया पहुंच कर शहीद की स्मति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Also read