अवधनामा संवाददाता
नयी दिशा द्वारा शहीद दिवस पर अनवरत 18वें वर्ष हुआ आयोजन
कुशीनगर। नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर मंगलवार की शाम को कसया नगर स्थित शहीद स्मारक पार्क में अनवरत 18वें वर्ष दीपदान कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित अमर शाहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की गयी। कार्यक्रम का आरंभ गांधी जी के प्रतिमा और शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। शहीदों को मौन श्रद्धांजलि भेंट कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे और पार्क भारत माता की जय, वंदे मातरम, गाँधी जी अमर रहे, राष्ट्र सपूतों की जय के नारे से गुंजायमान रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के पूर्व प्राचार्य डॉ0 डीएस तिवारी ने कहा कि गांधी जी का जीवन हम सबके लिए आदर्श है। देश को अंग्रेजों सहित विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से मुक्त कराने में उनका योगदान अतुलनीय है। उनके सत्य व अहिंसा सम्बन्धी विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में हिंदी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 गौरव तिवारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता के विचारों को आत्मसात करना और उनके दिखाए राह पर चलना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संचालन अभिषेक श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ0 सौरभ द्विवेदी, कृष्ण कुमार मिश्र, ममता कश्यप, डॉ0 शत्रुघ्न सिंह राजेश गुप्त, आनंद मालवीय, आरती दुबे, ममता शर्मा, ऋषिकेश शर्मा, मधुलिका पूजा, प्रज्ञान, अमृतांश विशिष्ट, अद्विका शर्मा, विनय त्रिपाठी, ध्रुव कुमार, डॉ0 अनिल सोनी, रिशुल पांडेय आदि उपस्थित रहे।