पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

0
16
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ने नगर में अटल संदेश यात्रा निकाली। चौपरा मंदिर पहुंचने पर यात्रा का समापन हुआ। जहां एक विशाल गोष्ठी का आयोजन हुआ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने कहा अटल जी ने देश की राजनीति को एक नई दिशा दी। सामाजिक समरसता का उदाहरण देते हुए राजनीतिक सुचिता को सुदृढ़ किया। कस्बे के अंबेडकर चौराहे से अटल संदेश यात्रा निकाली गई। नगर भ्रमण के बाद चौपरा मंदिर पहुंचने पर समापन हुआ। वहीं मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र शुक्ला के निर्देशन में नगर के 51 बूथों पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। जहां बूथ अध्यक्षों के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर मनीष गौतम, राकेश मिश्रा, शिवरतन विश्वकर्मा, सुनील नगायच, बृजेंद्र सोनी, पुरषोत्तम बुधौलिया, राजेंद्र गुप्ता, राजेंद्र द्विवेदी, सुधा बुधौलिया, संदीप राजपूत, धर्मेंद्र साहू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here