प्रदर्शन करते शहीद हुए कांग्रेस नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की

0
64
कांग्रेसियों ने पुलिस पर लगाया बर्बरता करने का आरोप
 
ललितपुर। गोरखपुर निवासी यूथ कांग्रेस नेता प्रभात पांडे बीती 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विधानसभा घेराव के आवाहन पर लखनऊ पहुंचे थे, जिसमे घेराव के दौरान पुलिस बर्बरता से उनकी मृत्यु हुई। वहीं असम मे सरकार के विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता मृदुल इस्लाम जी की मौत हो गयी। शहीद हुये युवा नेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकित यादव की अध्यक्षता में ललितपुर घंटाघर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की प्रतिमा नीचे शहीद हुए दोनों कांग्रेस नेताओं को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस दौरान यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव रितिक शुक्ला मोंटी ने पुलिस की बर्बरता निंदा की एवं सरकार से पीडि़त परिवार को एक करोड़ रुपये व एक सरकारी नौकरी की मांग की। मौके पर प्रदेश सचिव संजय जाटव, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौहान, रोमान खान, बलवंत सिंह राजपूत, सुनील जैन, बहादुर अहिरवार, उवेश खान, पूर्व नगराध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, नेहा, शोभा राजे, राजमती जैन, मकरंद किलेदार, मनीष श्रीमाली, शशिकांत दीक्षित, रामनरेश दुबे, जावेद खान, रफीक अली, रामगोपाल अहिरवार, संजीव हुण्डैत, पंकज हुण्डैत, महेंद्र पनारी, साहिल मेहरौलिया, विवेक मिश्रा, कुलदीप पाठक, सोहिल बगन्न, आयुष बगन्न, जुनैद पठान, अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here