अवधनामा संवाददाता
गोसाईगंज- अयोध्या। स्थानीय नगर के भीटी तिराहे पर सोमवार को अमरनाथ यात्रा में बादल फटने के दौरान जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देते नि:स्वार्थ सेवा समिति के प्रबंधक समाजसेवी हनुमान सोनी सहित संस्था के पदाधिकारियों ने गोसाईगंज भीटी तिराहा पर सोमवार को रात्रि 8 बजे श्रद्धांजलि दी गयी । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में निस्वार्थ सेवा समिति के प्रबंधक हनुमान सोनी अध्यक्ष अनिल जायसवाल सभासद सुदीप मोदनवाल, ज्ञान प्रकाश उर्फ टिक्कू, सुनील कसौधन, हेमंत कसौधन, मनोज गुप्ता, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद कमर, शुभम, गोविंद सिंह, बबलू, बिहारी चाट. सुनील जायसवाल, सहित आदि लोग मौजूद थे।
Also read