कैडल मार्च निकाल कर दी गई श्रद्धांजली

0
164

अवधनामा संवाददाता

फरेन्दा (महराजगंज)। नगर पंचायत आनंदनगर में भगवान श्री परशुराम ब्राह्मण सेवार्थ समिति द्वारा कैडल मार्च निकाल कर देवरिया में हुए ब्राह्मण परिवार के नरसंहार पर विरोध दर्ज किया गया। साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय देने व निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की अपील की गई ।
ज्ञात हो कि दो अक्टूबर को देवरिया में स्व सत्यप्रकाश दूबे सहित परिवार के चार सदस्यों की भीड़ ने सामूहिक हत्या कर दी थी। रविवार की देर शाम नगर पंचायत आनंदनगर के विष्णु मंदिर तिराहे से अंबेडकर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। साथ ही एक शोक सभा आयोजित कर मृतात्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान अरविंद दूबे,गौरीशंकर मालवीय, प्रभाकर उपाध्याय, दिलीप त्रिपाठी, अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्र, पंकज मिश्र,चुन्नु दूबे,अवनीश उपाध्याय,विध्वांसनी पाण्डेय, विनीत मणि त्रिपाठी,मुकेश मिश्र,आदित्य त्रिपाठी, ब्रह्मानंद पाण्डेय, संतोष दूबे सहित अन्य ब्राह्मण समाज के लोग रहें उपस्थित।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here