सिद्धार्थनगर। श्री सिंहेश्वरी इण्टर कॉलेज तेतरी बाजार के प्रांगण में स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा जी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिलामंत्री डॉ हृदय नारायण मिश्र ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश शर्मा जी आजीवन शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष करते रहे। अपने जीवन के अन्तिम दिन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मेरठ पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कहा था, “शून्य से शिखर तक पहुंचे, कैसे, ये आप जाने, अब कैसे रहना है ये आप जाने।” सभा को संबोधित करते हुए इकाई अध्यक्ष गिरिजेश कुमार सिंह ने कहा कि एकता ही सभी समस्याओं के निदान का मूलमंत्र है।
सभा में प्रधानाचार्य विनय अनमोल, बृजेशमणि त्रिपाठी, डॉ रंजनी रंजन, डॉ प्रकाश श्रीवास्तव, राम उजागिर, मान सिंह, राम करन, विनय गुप्ता, बृजेश पटेल, अंकित यादव, महेन्द्र, रणजीत चौधरी, सन्तोष कुमार, मुकुल कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Also read