पूर्व प्रधानमंत्री की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

0
118

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ। भाजपा नगर दो के कार्यकर्ताओ ने सुशासन के जन नेता ओजस्वी वक्ता, कवि हृदय और महान व्यक्तित्व के धनी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती पूनम मिश्रा जी ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि  स्वर्गीय वाजपेयी जी प्रधानमंत्री के पद पर रहे हों या नेता प्रतिपक्ष। बेशक देश की बात हो या क्रान्तिकारियों की, या फिर उनकी अपनी ही कविताओं की परन्तु अटल बिहारी वाजपेयी की बराबरी कोई नहीं कर सकता है। श्रद्धांजलि सभा के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती पूनम मिश्रा, जिला मंत्री जया सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचन पांडे, प्रकोष्ठ संयोजक आकाश राय, पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री अशोक राठौर नगर अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह जी नगर महामंत्री अनीत मिश्र रामबाबू श्री वास्तव, लक्ष्मी पांडे, ललित श्रीवास्तव चंचल, पंकज अवस्थी, संतोष शुक्ला, संदीप अवस्थी, रमेश चंद्र त्रिवेदी, ऋषभ त्रिवेदी, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता डूडेजा,संगीता राजवंशी, नीलम सिंह, पुत्ती लाल, राम कुमार जयसवाल, राकेश गुप्ता पिंकू, सत्यम त्रिवेदी, मयंक राठौर, आशुतोष दीक्षित, राजन गुप्ता, मधु श्रीवास्तव, मनीष पांडे, पंकज यादव, अनिल अवस्थी, अमन सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मुदस्सिर आदि  उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here