स्व.कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में किया गया

0
100

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र /चोपन(Sonbhadra Chopan) भारतीय जनता पार्टी चोपन मण्डल कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व.कल्याण सिंह जी की श्रद्धांजलि सभा मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह जी के नेतृत्व में किया गया । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व. कल्याण सिंह के दिवंगत होने पर सभी कार्यकर्ताओं  मे शोक की लहर दौड़ गई इसी क्रम में चोपन के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को नमन करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया । शोक सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश अग्रहरि ने कहा कि कल्याण सिंह जी का जाना देश और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है उनकी कार्यकर्ताओं के प्रति लगाव को कोई नहीं भर सकता परंतु उनके जीवन का अध्ययन कर उनसे प्रेरणा लेकर देश धर्म के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती रहेगी प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण में उनके योगदान को कोई नहीं भूल सकता । इस मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल ,मंडल उपाध्यक्ष मनीष प्रताप सिंह एवं धर्मेंद्र जायसवाल ने कल्याण सिंह जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला शोक सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह  ने पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाली पीढ़ी युगो युगो तक कल्याण सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेती रहेगी एवं देश समाज का काम करते रहेंगे समापन के पूर्व सभी कार्यकर्ता 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया । शोक सभा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल मंत्री कामेश्वर विश्वकर्मा, पवन सिंह, जितेंद्र जयसवाल ,सुजीत कुमार ,रूपनाथ गुर्जर, मनोज सिंह सोलंकी, सत्या केसरी, मुकेश पटेल विजय साहनी इत्यादि उपस्थित रहे शोक सभा का संचालन मंडल महामंत्री कालीचरण खरवार जी ने किया ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here