सोशल मीडिया पर फर्जी उप निरीक्षक बनकर ठगी करने वाले तीन बिंदी

0
313

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। थाना मुबारकपुर व कोतवाली जीवन साथी मैट्रोमोनी ऐप व विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी उपनिरीक्षक बनकर शादी का झांसा देकर ठगी करने वाला अभियुक्त 03 सहयोगियो के साथ गिरफ्तार प्रतिष्ठित लोगो के साथ सोशल मीडिया पर फोटो प्रसारित कर बनाता था प्रभाव । पुलिस की वर्दी पहन कर श्रममअंदेंजीप.बवउ के माध्यम से लोगों को ठगने वाला अन्तर्जनपदीय गैंग पकड़ा गया है। यह व्यक्ति 2020 से सक्रिय है। वर्दी पहन कर प्ेजंहतंउ और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने आप को एस0आई0 बताता है। पुलिस के मेडल लगाता है। पुलिस वालों और नेताओं के साथ फोटो प्रोफाईल पर डालता है। नियमित रूप से वर्दी पहन कर विभिन्न दफ्तरों में जाता है व समारोह में शामिल होता है। शादी के प्रोपोजल आते हैं उनसे नजदीकी बढ़ाता है और फिर मां के आपरेशन के नाम पर पैसे मांगता है। अपने शिकारों को यह प्देजंहतंउ और श्रममअंदेंजीप.बवउ से लॉगआउट कराता है और सम्पर्क काट देता है। यह बलिया/मिर्जापुर/लखनऊ और इलाहाबाद में सक्रिय है। इस पर पहले से इलाहाबाद व लखनऊ में मुकदमे लिखे जा चुके हैं। आजमगढ़ में एक आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। चेकिंग में बवर्दी(फर्जी) पकड़े जाने व दो धोखाधड़ी के मुकदमे कोतवाली और फूलपुर में लिखाये गये हैं।
पूर्व के पंजीकृत अभियोग 10 सितंबर को वादी मुकदमा थाना संचेड़ी जनपद कानपुर द्वारा खुद के भतीजी पीड़िता से नकली दरोगा बनकर शादी का झांसा देकर से 70 हजार रुपये धोखा धड़ी के माध्यम से ले लेना। दरोगा (उपनिरीक्षक) का वर्दी पहनकर एवं फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपना आधार कार्ड व परिचय पत्र फर्जी व कुटरचित दस्तावेज तैयार करने तथा अपने को (लोक सेवक) दरोगा बताने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद आजमगढ पर मु0अ0सं0 518/2023 धारा 170/419/420/468 भादवि0 अभियुक्त धीरज सिंह पुत्र प्रवीण कुमार सिंह निवासी दुधैला थाना सहतवार जनपद बलिया व हाल पता अटलपुरी सेक्टर न0-2 लखनऊ के विरूद्ध पंजीकृत है जिसकी विवेचना उ0नि0 संजय तिवारी प्रभारी चौकी बलरामपुर द्वारा की जा रही है।
2. 10 सितंबर को थाना फूलपुर पर वादिनी मुकदमा द्वारा सूचना दिया गया कि कुछ महिने पहले जीवनसाथी एप पर अभियुक्त धीरज सिंह पुत्र प्रवीण कुमार सिंह उपरोक्त निवासी अटलपुरी सेक्टर नं0 2 लखनऊ दक्षिणी कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा खुद को लखनऊ विकास भवन गेट नं0 12 का प्रभारी दरोगा के पद पर तैनाती बताकर एवं पुनः जनपद आजमगढ़ के थाना फूलपुर के चौकी पर चौकी प्रभारी के रूप मे तैनात होने के सम्बन्ध मे फर्जी पीएनओ व फर्जी कूटरचित पुलिस आईडी व वर्दी पहनकर झांसा देकर पीड़िता उपरोक्त से माँ की तबियत खराब होने की बात बताकर गुगल-पे व योनो एसबीआई के माध्यम से 50,000/- रूपये धोखा धड़ी के माध्यम से ले लेने के सम्बन्ध मे थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 395/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि0 बनाम धीरज सिंह उपरोक्त के पंजीकृत किया गया है स जिसकी विवेचना उ0नि0 राजन द्विवेदी द्वारा की जा रही है। उपनिरीक्षक संजय तिवारी, कोतवाली पुलिस द्वारा बैठौली पुलिया से उपरोक्त अभियोग में सम्मिलित अभियुक्तो के सहयोगी 1. राजेश सिंह पुत्र पवन सिंह निवासी श्रीनगर थाना बैरिया जनपद बलिया उम्र 39 वर्ष व
2. प्रवीण प्रताप सिंह पुत्र महेश्वर सिंह निवासी नौकागाँव थाना रेवती जनपद बलिया उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। तथा कब्जे से स्वीफ्ट कार नं0 न्च्14ठम्6050 बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
’गिरफ्तार अभियुक्त में धीरज सिंह पुत्र प्रवीन सिंह निवासी दुधैला थाना सहतवार जनपद बलिया ,पंकज सिंह पुत्र बृजेश सिंह निवासी ग्राम नौकागाँव थाना रेवती जनपद बलिया,राजेश सिंह पुत्र पवन सिंह निवासी श्रीनगर थाना बैरिया जनपद बलिया उम्र 39 वर्ष , प्रवीण प्रताप सिंह पुत्र महेश्वर सिंह निवासी नौकागाँव थाना रेवती जनपद बलिया उम्र 29 वर्ष
बरामदगी एक उपनिरीक्षक की वर्दी मय नेमप्लेट, परिचय पत्र, लोगो, मोनोग्राम स्टार ,अवैध तमंचा ,कारतूस .315 बोर ,वैगनार न्च्32ज्छ 8050 (कूटरचित नम्बर प्लेट) स्वीफ्ट कार नं0 न्च्14ठम्6050 बरामद हुआ हअभियुक्त धीरज सिंह से पूछताछ पर बताया कि अपने सुख सुविधा और समाज मे अपना रूतबा जमाने के लिये काफी दिनों से उ0प्र0पु0 दरोगा की वर्दी पहनकर धोखा देने के लिये फर्जी नेम प्लेट व परिचय पत्र अपने मामा पंकज सिंह उपरोक्त के सहयोग से बनवाकर कुटरचना करके अपने भौतिक व आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से यह कार्य करते है जो भी लाभ प्राप्त होता है। उसे मिल बाट कर ऐसों आराम करते है। दूसरा अभियुक्त भी इसी प्रकार जुर्म स्वीकार कर रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here