बीजेपी सरकार के जनविरोधी कामों के खिलाफ सोरावं में जबरदस्त प्रदर्शन और ज्ञापन

0
99

 

Tremendous demonstration and memorandum in Sorawan against anti-people works of BJP government

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज(Prayagraj) : जनविरोधी भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ आज सोरांव तहसील मुख्यालय को घेर कर महामहीम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित उप जिलाधिकारी सोराव के माध्यम से जनसमस्याओं पर 28 सूत्रिय ज्ञापन सौंपने के लिए समाजवादी पार्टी सोराव एवं फाफामऊ विधानसभा के समाजवादी कार्यकर्ता एवं नेतागण तहसील पर एकत्र हुए।
इस हेतु जब सपा नेताओं का हुजूम आगे बढ़ा तो सी०ओ० सोराव के नेतृत्व में हज़ारों की संख्या में भारी पुलिस बल ने उनको तहसील से 50 मीटर पहले ही सड़क पर ही रोक दिया और उप जिलाधिकारी  सोराव खुद ज्ञापन लेने के लिए तहसील से चलकर चौराहे पर पहुँच गये।
समाजवादी पार्टी द्वारा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध ज्ञापन को विधानसभा अध्यक्ष श्याम सिंह उर्फ़ बच्चा यादव एवं अमर सिंह यादव ने पढ़कर उप जिलाधिकारी सोराव को सौंपा।
इस अवसर पर सोराव के पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना ने जन विरोधी भाजपा सरकार को लोकतंत्र की हत्यारी सरकार बताया जिसने पंचायत चुनाव में धन बल के आधार पर ब्लाक सोराव का चुनाव जीता। इस सरकार में भीषण महँगाई और बेरोज़गार ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है वहीं दूसरी तरफ़ योगी सरकार को किसानों का दुश्मन बताया और भाजपा सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश वापस लेने एवं क़ानून व्यवस्था में सुधार करने की बात कही। पूर्व विधायक अनसार अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास एकदम रुक सा गया है और चहुँओर भ्रष्टाचार और लूट खसोट का आलम है तहसील और थाने बिके हुए हैं। प्रभारी सोराव राम सुमेर पाल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के समय दो माह का बिजली बिल माफ़ किया जाए तथा पेट्रोल डीज़ल और रसोई गैस के दामों पर अंकुश लगाया जाए।
ज्ञापन देने हेतु हज़ारों सपा कार्यकर्ता व नेतागण तहसील सोराव पहुँचे जिन्हें भरी पुलिसबल द्वारा मशक़्क़त कर तहसील के अंदर रोक दिया गया और वही पर ज्ञापन लिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक हीरामणि पटेल, पूर्व प्रत्याशी गीता पासी ब्लाक प्रमुख इम्तियाज़ समी जिला उपाध्यक्ष मेराज आरिफ़ पूर्व प्रमुख सुषमा भारती, नदीम इंतिखाब पूर्व प्रमुख संदीप यादव जिला पंचायत सदस्य खिन्नी पासी महासचिव संजय पटेल  ब्लाक अध्यक्ष जवाहर यादव के.एल पटेल अशोक यादव महावीर यादव दूधनाथ पटेल अदील हमज़ा उमेश पाल जीतलाल पासी आसिफ़ अब्बासी अरविंद श्रीवास्तव राशिद ग़ुलाम शानू गुफ़रान मलिक डॉ०महेश यादव शांति प्रकाश पटेल अजीत यादव बृजलाल कश्यप फूलचंद यादव प्रधान संजय यादव शान यदुवंशी सिद्धार्थ यादव राम मिलन यादव विरेंद्र यादव अमृतलाल पाल, फ़िरोज़ अहमद, पंकज यादव अशरफ़ अच्छे हरिश्चन्द्र यादव, विनोद यादव, धर्मपाल यादव, सुशील यादव, सलिगराम पाल, राजू विश्वकर्मा, राकेश यादव, संजय हटिया, बृजेश यादव, राम बहादुर यादव, इस्हाक़ राइन आयज अज्जु किसन यादव उरूज अहमद कुलदीप यादव जयकरन पटेल राजू विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान शम्भूनाथ गुप्ता एम०डी० यादव, धनंजय सिंह, राहुल यादव, रतन राणा, राजाराम यादव रोहित यादव अमित यादव अभिषेक यादव शनी कुमार, सचिन यादव विजय पटेल आज़ाद यादव आशुतोष सिंह रामसूरत यादव राकेश पासी आसिफ़, राजेंद्र पासी सहित विधानसभा सोराव व फ़ाफ़मऊ के कई सेक्टर व बूथ प्रभारीगण उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here