Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeवृक्ष धरती के श्रृंगार, प्रकृति की सुरक्षा को वर्षा जल संचयन और...

वृक्ष धरती के श्रृंगार, प्रकृति की सुरक्षा को वर्षा जल संचयन और पौधरोपण दोनों जरूरी

परिषदीय विद्यालयों में वृहद पौधारोपण अभियान में उत्साह से शामिल हुए बच्चे

वृहद पौधारोपण अभियान में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। बारिश के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण हुआ है।

कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम में प्रधानाध्यापक शिव सिंह के साथ शिक्षकों और बच्चों ने पौधरोपण किया। पौधरोपण के बाद सहायक अध्यापक संजीव कुमार,देवांशु सिंह और अवनीश वर्मा ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के महत्व की जानकारी दी। प्रधानाध्यापक शिव सिंह ने कहा कि वृक्ष धरती के श्रृंगार हैं। धरती पर हरियाली बढ़ने से ही पर्यावरण के संकट दूर हो सकते हैं। सहायक अध्यापक संजीव कुमार ने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा और धरती को सदा नीरा बनाए रखने के लिए वर्षा जल का संचयन और पौधरोपण दोनों जरूरी है।

संकुल शिक्षक देवांशु सिंह ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम थीम पर वृहद पौधारोपण अभियान का उद्देश्य हर व्यक्ति को पौधरोपण और पौधों की सुरक्षा से जोड़ना है। उन्होंने बच्चों को लगाए गये पेड़ों की सुरक्षा स्वयं करने के लिए प्रेरित किया। सहायक अध्यापक विजय कुमार ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटान से देश के कई बड़े शहरों में स्वच्छ प्राण वायु का संकट पैदा हो गया है। आक्सीजन प्राण वायु है। जीवन के लिए आक्सीजन और पानी दोनों जरूरी है। पेड़ हमें बहुत सारी चीज़ें प्रदान करते हैं।

शिक्षामित्र शिवकरन ने औषधीय वृक्ष नीम और तुलसी से होने वाले लाभ की जानकारी दी। सहायक अध्यापिका संध्या गुप्ता,स अ गणेश प्रसाद शर्मा, यूको क्लब इंचार्ज अवनीश वर्मा, लालती देवी, अनुदेशक कौशलेंद्र सिंह के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा,आभा सिंह और सहायिका किरन देवी ने भी बच्चों के साथ पौधरोपण किया।

राजकीय बालिका इंटर कालेज अमेठी,शिव प्रताप इंटर कालेज, अग्रसेन महिला महाविद्यालय,आर आर पी जी कालेज, रणबीर इंटर कालेज, अमेठी पब्लिक स्कूल, रानी सुषमा देवी महिला महाविद्यालय,कम्पोजिट विद्यालय अमेठी,कम्पोजिट विद्यालय नेवढ़िया, राजकीय इंटर कालेज टीकरमाफी,पी एम श्री विद्यालय सवनगी, उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर, इस्माइलपुर,सरायखेमा ,हारीपुर आदि विद्यालयों में पौधारोपण में छात्र छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular