अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिलाधिकारी अलोक सिंह की अध्यक्षता में विष्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2022 के अवसर पर कांफ्रेंस ऑफ पंचायत 2022 के सम्बन्ध में जिला वृक्षारोपण समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएफओ ने अवगत कराया कि 05 जून 2022 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रत्येक ग्राम सभा में सुबह 09 बजे तक हरिशंकरी का वृक्षारोपण किया जायेगा तथा सुबह 10 बजे से सांय 06 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन षासन स्तर पर किया जायेगा, जिसमें केन्द्रीय एवं राज्य स्तर के मंत्री उपस्थित रहेगें। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागो को निर्देशित किया गया है कि जिन विभागो ने स्थल चयन की सूचना प्रभागीय निदेशक को उपलब्ध नहीं करायी है वो 02 दिन के अन्दर स्थल चयन की सूचना प्रभागीय निदेषक को उपलब्ध कराये, लक्ष्य प्राप्ति हेतु गड्ढ़ा खुदान की सूचना भी उपलब्ध करा दें। जिसे सूचना पी0एम0एस0 पर समय पर अपलोड करायी जा सके। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देष दिये है कि विभागो द्वारा भूमि उपलब्धता की सूचना भी उपलब्ध करा दें, सड़क के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में जहां खाली पड़ी जमीन पर मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण कार्य कराया जायें तथा वृक्षारोपण की सुरक्षा फेसिंग झाकड़ लगाकर ट्रीगार्ड आदि से मनरेगा के तहत की जाये। नदियों, तालाबो, चेकडैम के किनारे पर भी वृक्षारोपण किया जाये, जिसमें अर्जुन, जामुन अन्य प्रजातियों का चयन कर रोपण किया जाये। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय, सीएमओ डा. अजय भाले, बीएसए रामप्रवेष, पीडब्ल्यूडी से राजेद्र सिंह, डीसी मनरेगा रविन्द्र वीर यादव, ईओ नगर पालिका, डीडी कृशि संतोश कुमार सविता, विद्युत से आकाष सचान, मुख्य पषु चिकित्सा अधिकारी डा.एस.के. पाण्डेय, उद्यान अधिकारी परवेज खांन, डीआईओएस रामषंकर, सिंचाई विभाग से नवाब ंिसंह, सहकारता से रमेष कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी महरौनी, डीपीआरओ नवीन मिश्रा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
0
Also read