सुल्तानपुर,बल्दीराय।तहसील क्षेत्र के चक कारी भीट,बहुरावा,दरियापुर व सिंघनी गांवों में बुधवार को जन अरण्य,एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत ऐतिहासिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने कहा,विकसित भारत के लिए पर्यावरण संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। हर नागरिक पौधे लगाए और उन्हें संरक्षित करे,तभी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य मिल सकता है।
कार्यक्रम में एसडीएम मंजुल मयंक,ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता शिवकुमार सिंह,बीडीओ राधेश्याम सहित कई अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पीपल,नीम,जामुन,आम,बरगद जैसे पौधे रोपे। बल्दीराय ब्लाक के 65 ग्राम पंचायतों में कुल 1,32,922 पौधरोपण का लक्ष्य,खंड विकास अधिकारी राधेश्याम ने दी जानकारी।साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र रसूलपुर का फीता काटकर हुआ उद्घाटन।इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश दुबे,प्रधान मोहम्मद सम्मू,विक्रम बहादुर सिंह,एपीओ मनरेगा नवीन मिश्रा,मनोज यादव,पवन कुमार,तौसीफ खान,श्याम प्रीत,पिंटू पांडे समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।