पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0
97

Tree plantation message of environmental protection

अवधनामा संवाददाता

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद (Feroz Khan Deoband) : पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न स्थानों पर अमरूद, जामुन, लीची, पीपल और नीम आदि के पौधे रोपित किए गए साथ ही इनके वटवृक्ष बन जाने तक देखभाल का संकल्प लिया गया। कासिमपुरा रोड पर जमीयत उलमा ए  हिन्द के ज़िला जनरल सेकेट्री मौलाना इब्राहिम क़ासमी और जमीयत फलाह ए  इंसानियत के राष्ट्रीय महासचिव हाजी शाह आलम क़ासमी , शिक्षक नगर कालोनी में भाजपा कार्यकर्ताओं और गंगदासपुर जट्ट गांव में ग्राम प्रधान द्वारा गुरुवार को पौधरोपण किया गया। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। मौलाना इब्राहिम क़ासमी क़ासमी ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है। धरा को हरा-भरा रखने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण और उनका संरक्षण जरुरी है। इसलिए हम लोगों को एक-एक पौधा लगाने के लिए संकल्पित होना होगा।

शाह आलम क़ासमी ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ मानव जीवन पर मंडरा रहे संकट को दूर करने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है।

शिक्षक नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अमरूद, जामुन, लीची, पीपल और नीम आदि पौधे रोपित किए। भाजपा नेता शुभलेश शर्मा ने कहा कि पौधे पृथ्वी से प्रदूषण दूर करके जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण रखते हैं। पौधरोपण के जरिये ही हम सुखद भविष्य की कल्पना कर सकते है। बिजेंद्र गुप्ता एवं मंजू पंवार ने कहा कि प्रकृति मानव जीवन का रक्षा कवच है। आज जिस तेजी के साथ पेड़ों पर कुल्हाड़ा चल रहा है, उससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पृथ्वी को बचाए रखने के लिए पौधे रोपित कर उनका संरक्षण करना जरूरी है। इस मौके पर शरद शर्मा, नीशू, अदिति, प्रिया, मानवी, सुधीर पाल आदि रहे। वहीं, गंगदासपुर जट्ट में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तरुण चौधरी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। बताया कि खंड विकास कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायतों को पौधरोपण के लिए पौधे मुहैया करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर ललित कुमार, कुलदीप सिंह व दीपक कुमार मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here