अम्बेडकरनगर मेडिकल कॉलेज में मनाया जा रहा वृक्षारोपण महाअभियान 2025 हाँ , यह सच है कि एक पौधा एक शिशु के समान होता है। पौधों और शिशुओं के बीच समानताएं दर्शाती हैं कि प्रकृति में सभी जीवित चीजें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं और सभी को फलने-फूलने के लिए समान देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता होती है। उपरोक बातों को चरितार्थ करते हुए शासन के दिशा निर्देशानुसार महामाया राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय , वन महोत्सव सप्ताह में एक से सात जुलाई के बीच आब्स एंड गायनी विभाग में जन्म लेने वाले सभी बच्चों को एक पौधा प्रधान कर रहा है।
उक्त के क्रम में पहला पौधा और एक ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट रामपुर कला टांडा की संजुलता को दिया गया जिनको एक जुलाई को सामान्य प्रसव के द्वारा पुत्री को जन्म दिया। उनको यह प्रमाण पत्र और पौधा प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव और जच्चा बच्चा विभाग की हेड डा हिना सईदा ने प्रदान किया किया , साथ में अस्थि रोग विभाग के हेड डा जावेद अहमद और अन्य चिकत्सक एवम कर्मचारी उपस्थित थे। बताते चले की आज तीन जुलाई को समाचार लिखे जाने तक कुल 14 बच्चो को सर्टिफिकेट और पौधे दिए जा चुके हैं।