Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaस्वास्थ्य शिविर में हुआ मानसिक रोगियों का उपचार

स्वास्थ्य शिविर में हुआ मानसिक रोगियों का उपचार

अवधनामा संवाददाता

नगर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन

बांदा। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा नगरी स्वास्थ्य कार्यक्रम व तंबाकू नियंत्रण की टीम के साथ वृद्धा आश्रम में एक शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव वृद्धों को फल बांटकर प्रारंभ किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अनिल कुमार श्रीवास्तव में वृद्धों को सेहतमंद रहने के तरीके बताएं और उन्होंने स्वास्थ्य टीम को प्रति माह ऐसी ही काउंसलिंग एवं उपचार शिविर लगाने के लिए निर्देशित किया। शिविर में मनोरोग चिकित्सक डा0 हरदयाल द्वारा मानसिक रोगियों को उपचारित किया गया साथ ही काउंसलिंग डा0 रिजवाना हाशमी द्वारा की गई। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने वृद्धों को सुबह सुबह उठकर योग करने की सलाह दी जिसमें अनुलोम विलोम कपालभाति भ्रामरी प्राणायाम शामिल हैं। सामान्य मरीजों को डॉ आरिफ अंसारी ने उपचारित किया,लैब टेक्नीशियन रितेश अग्रवाल द्वारा शुगर टेस्ट किया गया। निशुल्क दवा वितरण सैकट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ ने तथा पंजीकरण सीआरए अनुपम त्रिपाठी व अशोक कुमार द्वारा किया गया। वृद्धों के जॉइंट पेन के लिए फिजियोथैरेपिस्ट निशांत मौर्या द्वारा सलाह व उपचार किया गया। तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम से डॉ0 रामवीर द्वारा वृद्धों को तंबाकू ना खाने की सलाह दिया व साथ ही सोशल वर्कर कुलशुम हाशमी द्वारा वृद्धों को काउंसलिंग के लिए कहा गया। शिविर में सहयोग नर्स आरती ने वृद्धों का बी0पी0 नाप कर किया । वृद्धा आश्रम के मैनेजर श्याम किशोर त्रिवेदी ने जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम तथा अन्य टीमों को धन्यवाद ज्ञापित किया व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव को बुके देकर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular