Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaपरिक्रमा हेतु आये श्रद्वालुओं को पारिवारिक सदस्य समझ करें उनकी सहायता:मण्डलायुक्त

परिक्रमा हेतु आये श्रद्वालुओं को पारिवारिक सदस्य समझ करें उनकी सहायता:मण्डलायुक्त

अवधनामा संवाददाता

चौदह कोसी,पंचकोसी परिक्रमा के लिए दो शिफ्टों में  लगायी गयी है ड्युटी
अयोध्या । मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक  अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा परिक्रमा कार्तिक पूर्णिमा मेला में लगे समस्त सुपर जोनल जोनल सेक्टर स्टैटिक मजिस्ट्रेट  एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण की गांधी सभागार आयुक्त कार्यालय में संयुक्त ब्रीफिंग की गयी। मण्डलायुक्त ने परिक्रमा मेला में लगे समस्त सुपर जोनल। जोनल सेक्टर स्टैटिक मजिस्ट्रेट  एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण को उनके दायित्वों के सम्बंध में ब्रीफ करते हुये कहा कि सभी मजिस्ट्रेट  अपने ड्युटी स्थल पर समय से पूर्व पहुंचे तथा उन्हें अपने तैनाती क्षेत्र के समीपस्त समस्त जानकारियां यथा-एम्बुलेंस व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर, खोया पाया केन्द्र, पेयजल व्यवस्था आदि की जानकारी होनी चाहिए। किसी भी अधिकारी के भ्रमण के दौरान वहां पर तैनात मजिस्ट्रेट अपने ड्युटी स्थल की समस्त गतिविधियों की जानकारी भ्रमण पर आये अधिकारी को अवगत करायें। अपने तैनाती क्षेत्र की संवेदनशील स्थानों यथा-सकरा स्थान, पुलिया इत्यादि जहां पर भी बेरीकेटिंग की गयी है उसकी जानकारी हो और वहां यह ध्यान रखा जाय कि भीड़ इकट्ठा न हों आवागमन हमेशा क्रियाशील रहें। सभी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी अपनी तैनाती क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से भी सम्पर्क कर उनसे सौहार्द बनायें, जिससे कि किसी भी परिस्थिति में उनकी मदद ली जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी अपनी तैनाती सेक्टर के सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के प्रभारी होंगे।पुलिस उपमहानिरीक्षक  अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी  मजिस्ट्रेट  एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी अधिकारीगण अपने तैनाती क्षेत्र का जायजा लेकर यह सुनिश्चित कर लें कि किस स्थान पर किस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है तथा उसके लिये हमें पहले से क्या तैयारी करके रखना है वह सभी गतिविधियां पूर्व से ही कर लें। उन्होंने कहा कि यह विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी भी स्थिति में भगदड़ न होने पायें तथा सभी श्रद्वालुओं का आवागमन सतत बना रहें। सभी मजिस्ट्रेट ,पुलिस अधिकारीगण अपने सेक्टर में विभिन्न सामाजिक संगठनों आदि द्वारा श्रद्वालुओं के खाने पीने के लिए जो स्टाल लगाये गये है उनके संचालकों से संवाद बना लें और उन स्थानों पर साफ सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाय। सभी मजिस्ट्रेट ,पुलिस अधिकारीगण तब तक अपना ड्युटी प्वाइंट न छोड़े जब तक कि उनका प्रतिस्थानी न आ जायें। उन्होेंने कहा कि मुझे यह विश्वास है कि सभी अधिकारीगण अपने मन मस्तिष्क को चैतन्य रख अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होगी। इसी क्रम में जिलाधिकारी  नितीश कुमार ने सभी मजिस्ट्रेट  एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी अधिकारीगण उत्सवधर्मिता को वास्तविक रूप से चरितार्थ करें तथा अपने ड्युटी धर्म का पालन पूर्ण मनोयोग से करें और इसके लिए सभी में गर्व का भाव होना चाहिए। सभी अपने तैनाती क्षेत्र का पूर्व से ही निरीक्षण कर समस्याओं को ध्यान में रखकर कार्य करें और सम्पूर्ण मेला समाप्ति तक अपने तैनाती क्षेत्र में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सभी तैनात मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारियां होनी चाहिए तथा रेलवे क्रासिंग पर तैनात अधिकारीगण विशेष ध्यान रखेंकि क्रासिंग पर लाइटिंग की व्यवस्था अच्छी हों, बेरीकेटिंग मजबूत रहें तथा क्रासिंग के स्थानों पर रात्रि के समय विशेष ध्यान देने की जरूरत है। रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे का स्टाफ भी मजिस्ट्रेटों,पुलिस अधिकारियों की सहायता हेतु उपलब्ध रहेंगे, उनसे भी समन्वय बनाकर कार्य करें तथा सभी मजिस्ट्रेट  अपने तैनाती क्षेत्र के सफाई कर्मचारियोें के बारे में भी जानकारी रखेंगे और साफ सफाई सुनिश्चित करवायेंगे। उन्होंने अन्त में सभी  मजिस्ट्रेटों  एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण तथा आम नागरिकों को परिक्रमा कार्तिक पूर्णिमा मेला की शुभकामनायें दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशान्त वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रथम पाली में तैनात सभी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारीगण अपने तैनाती क्षेत्र को दो घंटे पूर्व ही देख लें क्योंकि श्रद्वालुओं के आगमन के पश्चात अधिकारीगणों के चारपहिया वाहन परिक्रमा मार्ग पर नही चल पायेंगे। सभी तैनात मजिस्ट्रेट  व साथ में तैनात किये गये पुलिस अधिकारीगण आपस में समन्वय कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण अपने तैनाती क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों तथा रेलवे क्रासिंगों पर विशेष सर्तकता रखेंगे। बैठक में चौदह कोसी परिक्रमा के लिए तैनात सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। चौदह कोसी/पंचकोसी परिक्रमा के लिए 2 शिफ्टों में ड्युटी लगायी गयी है जिसमें प्रथम पाली आज रात्रि 8 बजे से शुरू होगी, जो 2 नवम्बर को प्रातः 6 बजे समाप्त होगी तथा द्वितीय पाली 2  नवम्बर सायं 16 बजे समाप्त होगी तथा उसी के बाद प्रथम पाली के अधिकारी सायं 16 बजे से अपनी ड्युटी प्रारम्भ कर परिक्रमा समाप्ति तक रहेंगे। पूरे मेला क्षेत्र को 5 जोन में बांटा गया है, जिसमें सभी जोन में सेक्टर भी बनाये गये है तथा पांचों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट  व पुलिस अधिकारी तैनात किये गये है। कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी नगर मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने किया तथा पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने पुलिस विभाग के अन्य बिन्दुओं की जानकारी दी तथा मेला को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने हेतु घाट जोन, नागेश्वर नाथ जोन, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन, यातायात एवं भीड़ नियंत्रण जोन आदि जोन भी बनाये गये है। सभी ड्युटियां जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षर से लगायी गयी है तथा सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि अपने-अपने क्षेत्रों का गहनता से मजिस्ट्रेट  एवं पुलिस अधिकारी भ्रमण कर लें तथा अपने-अपने क्षेत्र में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आवश्यक बैठक भी कर लें। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी स्तर, पुलिस अधीक्षक स्तर, उपजिलाधिकारी स्तर, क्षेत्राधिकारी स्तर के अलावा अन्य मजिस्ट्रेट , पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे। सभी से मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आहवान किया गया तथा कोई भी समस्या हो तो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में ला सकते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular