Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeMarqueeफरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें और त्वरित न्याय दिलाएं- एडीजी

फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें और त्वरित न्याय दिलाएं- एडीजी

 

अवधनामा संवाददाता

पटहेरवा थाने का एडीजी जोन गोरखपुर ने किया औचक निरीक्षण
तमकुहीराज, कुशीनगर। फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार आपका पहला कर्तव्य है। किसी भी घटना को लेकर पुलिस शिथिल न हो बल्कि त्वरित कार्यवाही करें। कार्यालय और परिसर की सफाई होती रहनी चाहिए। किसी भी मामले में पुलिस की लापरवाही अक्षम्य होगी।
बिहार जा रहे एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार अचानक हाइवे पर स्थित पटहेरवा थाना में पहुँच जांच शुरू कर दी। थाना परिसर में एडीजी के पहुँचने की खबर लगते ही हड़कम्प मच गया। हड़बड़ाहट में पुलिसकर्मी वर्दी पहन थाना कार्यालय की ओर दौड़ पड़े थे। एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार पटहेरवा थाना परिसर में पहुँचते ही सबसे पहले कार्यालय में गये। वे कम्प्यूटर रूम, कार्यालय, मालखाना, बंदी कक्ष व कार्यालय का एक एक कर निरीक्षण किया। कार्यालय में अभिलेखों के रख रखाव के तरीकों को ओर बेहतर बनाने। बंदी कक्ष की सफाई रखने आदि जैसा सुझाव दिया। एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार ने थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह से थाना परिसर, कार्यालय, आरक्षियों के आवास, भोजन आदि सुविधाओं की जानकारी ली। और उसे और बेहतर कराने का आश्वासन दिया। एडीजी ने पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों से फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने और किसी भी घटना का तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करने की बात कहीं। थाने के अंदर से विभिन्न कार्यालयों की जांच कर निकलते हुए एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार थाना परिसर को भी देखा। परिसर में विभिन्न मामलों में बरामद वाहनों को एक तरफ खड़ा करने और परिसर में उपजे खर पतवार को साफ कराने की बात कहीं।
45 मिनट तक थाने पर रहे एडीजी
अचानक पटहेरवा थाने पर पहुँचे एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार लगभग 45 मिनट तक थाने पर रहे। इस दौरान वे आपराधिक रिकार्ड के अलावे अन्य महत्वपूर्ण रिकार्ड की छानबीन भी किया।
खुद के आंखों पर नहीं हो रहा था भरोसा
अचानक थाने पर एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार को देख कोई भी भरोसा करने को तैयार नहीं हो रहा था। पुलिस कर्मी यह कहते सुने गये कि बिना सूचना के इतने बड़े अधिकारी का आना सबकों आश्चर्य चकित कर रहा था।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular