Border-Gavaskar Trophy ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के एक्स फैक्टर के नाम का खुलासा किया है। हेड ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी अपनी क्षमता के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण बन जाते हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा।
यह दूसरा मौका होगा जब जसप्रीत बुमराह भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले 2021 में उन्होंने इंग्लैंड में भारत की कप्तानी की थी। बहरहाल, कप्तानी में सीमित अनुभव होने के अलावा बुमराह की गेंद से क्षमता ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के होश उड़ा रखे हैं।
वाकई बेमिसाल हैं बुमराह
30 साल के बुमराह का गैर-पारंपरिक एक्शन, खतरनाक यॉर्कर और दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की क्षमता ने लगातार बल्लेबाजों को परेशान रखा। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर बुमराह का टेस्ट रिकॉर्ड भी शानदार हैं। उन्होंने 7 मैचों में 21.25 की औसत से 32 विकेट चटकाए हैं। हेड ने कहा कि बुमराह की गेंदों को भाप पाना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि वह बल्लेबाजों से आगे की सोचते हैं।
स्मिथ ने कही दिल की बात
अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुमराह का कई बार सामना किया है। स्मिथ का कहना है कि बुमराह के सामने क्रीज पर जमने में कुछ समय लगता है। उन्होंने कहा, ”जिस तरह वो गेंदबाजी करता है, वो थोड़ा अलग लगता है। उनके खिलाफ जमने में थोड़ा समय लगता है। मैंने उनका कई बार सामना किया और लय में आने के लिए कुछ समय लग जाता है।”